कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने सोनिया गाँधी से की कार्यबाही की मांग!

 | 
kangna ranaut and sonia gandhi

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद कंगना रनौत ने लगातार मिल रही धमकियों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस को शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है। 

अपनी शिकायत में कंगना ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा, मुझे विघटनकारी ताकतों की तरफ से निरंतर धमकियां मिल रही हैं। बठिंडा (Bathinda) के शख्स ने मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। कंगना ने इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है और पंजाब सरकार (Punjab Govt) से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

कंगना रनौत को मिल रही जान से मारने की धमकी!

kangna ranaut

मिली जानकारी के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि उन्होंने एक पोस्ट मुंबई आतंकी हमले शहीदों को याद करते हुए लिखी थी, जिसके बाद उन्हें बठिंडा के किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है।  अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा:- 

'मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती। देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं, हमेशा बोलती रहूंगी। वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरूओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो।'

उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया कि मुंबई हमले के शहीदों को याद करते हुए बीते दिए किए गए पोस्ट को लेकर विघटनकारी ताकतों की तरफ से मुझे निरंतर धमकियां मिल रही हैं। अभिनेत्री ने कहा कि बठिंडा के एक भाई साहब ने तो मुझे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है। 

kangna ranaut

कंगना ने कहा कि 'लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार किसी भी पार्टी की हो, लेकिन देश की अखंडता, एकता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और विचारों की अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार हमें बाबासाहेब अम्बेडकर के सविंधान ने दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि मैंने किसी भी जाति, मजहब, या समूह के बारे में कभी कोई अपमानजनक या नफरत फैलाने वाली बात नहीं की है।' 

बठिंडा का रहने बाला है सख्स 

kangna ranaut

कंगना ने बताया कि मैंने धमकी देने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी जल्द कार्रवाई करेगी। 

कंगना ने सोनिया गाँधी से की कार्यबाही की मांग 

kangna ranaut

कंगना ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार को निर्देश देने की मांग की। पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा:-

'मैं कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया जी को भी याद दिलाना चाहूंगी कि आप भी एक महिला है, आपकी सास इंदिरा गांधी जी इसी आतंकवाद के खिलाफ अंतिम समय तक मजबूती से लड़ीं। कृपया पंजाब के अपने मुख्यमंत्री को निर्देश दें कि वह इस तरह के आतंकवादी, विघटनकारी और देशविरोधी ताकतों की धमकी पर तुरंत कार्रवाई करें।'

कंगना ने आगे कहा, 'देश मेरे लिए सर्वोपरि है, इसके लिए मुझे बलिदान भी देना पडे़ तो मुझे स्वीकार्य है, लेकिन मैं ना डरी हूं और ना कभी डरूंगी। देश के हित में और गद्दारों के खिलाफ खुलकर बोलती रहूंगी।