दुल्हनिया बनते ही कैटरीना कैफ ने दिया सलमान को 'धोखा', इस बजह से हो रही चर्चा!

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) हाल ही में शादी के पवित्र बंधन में बंधे हैं, शादी के हर एक पल को इस कपल (Katrina And Vicky Wedding Photos) ने खुलकर जिया है, जिसका सबूत हमें इनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरों में दिखा। वंही अब ये कपल अपने हनीमून टाइम को स्पेंड कर अपने काम पर वापस लौट चुका है।
उस वक्त ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग कैटरीना को शादी के तुरंत बाद करनी है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि कैटरीना ने शादी करते ही सलमान खान को धोखा दे दिया है।
कैटरीना ने दिया सलमान खान को धोखा?
ABP न्यूज़ की खबर अनुसार, शादी के चंद दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन कैटरीना अपने पति विक्की के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाईं। इसकी वजह उनका 'टाइगर 3' की शूटिंग करना बताया जा रहा था। लेकिन अब शादी के बाद पहली बार कैटरीना (Katrina) को फिल्ममेकर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) के साथ स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है की कैटरीना सलमान के साथ टाइगर 3 (Tiger 3) की शूटिंग पर नहीं लौटेंगी। इसका मतलब साफ है कि 'टाइगर 3' फिल्म की शूटिंग डेट बदल दी गई है।
मेरी क्रिसमस की पहले करेंगी शूटिंग
मीडिया खबरों के अनुसार, कैटरीना श्रीराम राघवन की नेक्सट मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) की शूटिंग शुरु करेंगी। सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात़ की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं। इस दौरान दोनों एक सीरियस डिस्कशन करते नजर आए। कैटरीना इस फिल्म की शूटिंग इसी हफ्ते में शुरू कर सकती हैं। ये शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में की जाएगी।
कैटरीना (Katrina Look) के लुक की बात करें तो, वो काफी कैजुअल लुक में नजर आईं उन्होंने लाइट ग्रीन पजामें और टी-शर्ट के साथ पेस्टल शेड श्रग को कैरी किया हुआ था।

तो वहीं विक्की कौशल की बात करें तो बता दें विक्की शादी के तुरंत बाद अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें कई बार शादी के बाद पैपराजी के कैमरा में कैप्चर किया गया है। हनीमून से लौटने के बाद विक्की कौशल मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की फिल्म की शूटिंग पर लौट गए हैं।
कैटरीना की आने वाली फिल्में

वहीं अब कैटरीना की बारी है, कैटरीना (Katrina Kaif) के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। कैटरीना के पास टाइगर 3, मैरी क्रिसमस, फोन भूत और एक सुपरवीमन फिल्म भी है। कैटरीना की सुपरवीमन अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jafar) डायरेक्ट करेंगे।