शादी के बाद पहलीवार कैटरीना कैफ ने बनाई स्वीट, पति विक्की कौशल का दिल हो गया लट्टू!

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 9 दिसंबर को अग्नि को साक्षी मानते हुए राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में 7 फेरे लिए। दोनों की शाही शादी हुई। जिसके बाद विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद मुंबई में नए घर में शिफ्ट हो गए हैं और वो विराट-अनुष्का के पड़ोसी बन गए हैं।
शादी के बाद कैटरीना ने रस्म निभाते हुए पहली रसोई में हलवा बनाया। हलवे की तस्वीर कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। कैटरीना कैफ ने स्वीट डिश शेयर करते हुए लिखा है- मैंने बनाया।
इस तस्वीर में आप देखेंगे कि उन्होंने हलवे से भरी कटोरी को पकड़ा हुआ है। तस्वीर में कैटरीना ने सूजी का हलवा बनाया है, और तस्वीर में बालकनी का नजारा भी दिख रहा है। कैटरीना ने इस रस्म का नाम भी लिखा है। जिसमें लिखा है- चौका चरधाना।
वहीं, विक्की कौशल अपनी पत्नी के हाथ का हलवा खाकर कैटरीना कैफ के दीवाने हो गए हैं। विक्की ने भी अपने इंस्टा स्टोरी में कैटरीना द्वारा बनाए गए हलवे की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब तक का सबसे अच्छा हलवा।' अब विक्की की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
आपको बता दे, कैटरीना-विक्की हाल में ही मालदीव में हनीमून सेलिब्रेट करके आए हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी करके सीधा मालदीव निकल गए थे। दोनों वहां से मुंबई लौटें और नए घर में रहने लगे। दोनों अब मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।
विक्की-कैटरीना की शादी की रिसेप्शन पार्टी
कहा जा रहा है कि वर्क कमिटमेंट और शादी की रिसेप्शन पार्टी के लिए वह हनीमून से जल्दी लौट आए हैं। अब दोनों अपनी शादी की रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गए हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Katrina Kaif Reception) के एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि विक्की और कैटरीना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक आलीशान रिसेप्शन पार्टी की तैयारी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं इसकी तारीख भी तय कर दी है। कपल 20 दिसंबर को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देने वाले हैं। इस तारीख को चुनने की कई वजह मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि विक्की-कैटीरना दोनों अपने काम पर लौटने से पहले शादी की सारी रस्में और फेस्टिव खत्म करना चाहते हैं।
रिपार्ट के मुताबिक, विक्की-कैटरीना की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान और रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों को निमंत्रण मिला है। वंही इसके अतिरिक्त तमाम टीवी और न्यूज़ से जुडी हस्तियों को भी इन्वाइट किया गया है।
रिसेप्शन में शामिल होने के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी
वहीं, मुंबई में बढ़ते कोविड -19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कथित तौर पर मुंबई सिविक बॉडी बीएमसी द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पालन करेंगे। रिसेप्शन में शामिल होने वाले हर गेस्ट को अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना होगा और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए नेगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी।