अंकिता लोखंडे नें स्‍टेज पर पहुंचते ही होने वाले दुल्‍हें को लगाया गले, देखें शादी की खूबसूरत तस्‍वीरें!

 | 
ankita lokhande

टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 14 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंक विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई है।  दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई। अंकिता ने अपनी शादी की हर रस्म को काफी एंजॉय किया। वहीं अंकिता और विक्की की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई हैं। 

ankita lokhande

अंकिता ने शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।  उनकी तस्वीरों को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं। गोल्डन रंग के दुल्हन के जोड़े में सजी अंकिता परियों सी सुंदर लग रही हैं। चलिए आपको दिखाते हैं मिसेज अंकिता जैन की पूरी वेडिंग एलबम। 

ankita lokhande

अंकिता के चाहने वालें उनकी इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही इस पर कमेंट कर उन्हें ढेरों बधाईयां दे रहे हैं। शादी के एलबम को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा - 'प्यार धैर्यवान है लेकिन हम नहीं हैं। सरप्राइज! अब हम आधिकारिक तौर पर मिस्टर एंड मिसेज जैन हैं।'

ankita lokhande

आपको बता दे,अंकिता और विक्की जैन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और फाइनली दोनों अब हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं। 

ankita lokhande

टीवी एक्ट्रेस अंकिता की शादी बिग फैट वेडिंग रही। दुल्हन बनी अंकिता की एंट्री फिल्म की हिरोइन से कम नहीं थी। 

ankita lokhande

अंकिता ने अपनी शादी के कई खूबसूरत पलों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। 

ankita lokhande

वहीं दूल्हे मिया विक्की जैन ने इस खास मौके पर क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। विक्की और अंकिता दूल्हा-दुल्हन बने काफी जंच रहे थे। 

ankita lokhande

इस पोस्ट पर टीवी एक्टर कुशाल टंडन, सृष्टि रोडे, मौनी रॉय, युविका चौधरी, सना खान सहित कई सितारों ने कॉमेंट कर उन्हें शादी के लिए बधाई दी है।

ankita lokhande

अंकिता और विक्की की शादी काफी रॉयल अंदाज में हुई है। हर तस्वीर में अंकिता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके लुक को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं।