शादी के बाद सामने आई आलिया-रणबीर की रोमांटिक मेहंदी बाली तस्वीरें, जीत रही फैंस का दिल!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस कपल की बहुप्रतीक्षित शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियोज से छाए हुए हैं। गुप्त तरीके से आयोजित हुई इस शादी की सभी रस्मों की झलक के लिए फैंस बेताब हैं।
Alia-Ranbir's Mehendi "Was Like Something Out Of A Dream" https://t.co/9Awpsq6uHQ pic.twitter.com/SroM2uvEa7
— NDTV Movies (@moviesndtv) April 16, 2022
कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं। अब हाल ही में आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहंदी की 8 फोटोज शेयर की हैं। आलिया 8 को अपना लकी नंबर मानती है, इसीलिए वह अपनी शादी की 8 ही फोटोज शेयर कर रही हैं।
#AliaBhatt, #RanbirKapoor and their dear ones pose together for a picture - Alia was joined by her grandfather, N Razdan who is sitting between her and #SoniRazdan. pic.twitter.com/h2zS8oWaH8
— Filmfare (@filmfare) April 15, 2022
सामने आई इन तस्वीरों में रणबीर-आलिया का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही इन तस्वीरों में भट्ट और कपूर परिवार बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इन तस्वीरों में से एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इन फोटोज में आलिया-रणबीर अपने परिवार वालों के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में रणबीर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की फोटो लिए हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

रणबीर की इस तस्वीर को देख कहा जा सकता है कि एक्टर अपने इस खास दिन पर अपने पिता को बेहद याद कर रहे हैं। इन फोटोज के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कुछ देर पहले ही शेयर की गईं इन फोटोज को अभी तक छह लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

मेहंदी की इन तस्वीरों में दोनों कलाकारों के परिवार के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तस्वीर में अभिनेत्री नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर के साथ हल्दी में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।

मेहंदी की इन तस्वीरों में दोनों कलाकारों के परिवार के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। एक तस्वीर में अभिनेत्री नीतू कपूर अपने बेटे रणबीर के साथ हल्दी में जमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
it really is the most precious thing in the world how alia has maintained her childhood friendships and they have managed to share all the big moments in their life together.
— zara (@reigningbhatt) April 16, 2022
😭❤️❤️ pic.twitter.com/9uh3YFgtdr
वहीं एक तस्वीर में अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं। अपनी मेहंदी सेरेमनी मे अभिनेत्री आलिया गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आई। वहीं अभिनेता रणबीर कपूर भी लाल रंग के पठानी सूट में अपनी दुल्हनिया को टक्कर देते नजर आए।
फ़िलहाल दोनों की शादी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।