कैटरीना-विक्की हल्दी की रस्म में हुए रोमांटिक, तस्वीरें आई सामने देखिये!

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के लिए जिए अपने एक्साइटेड फैंस के साथ शेयर की हैं। दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
आपको बता दे, बिक्की और कैटरीना ने बीती 9 दिसंबर को बेहद निजी समारोह में शादी की थी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट में हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए थे। अब दोनों की हल्दी की फोटो सामने आई है जो वायरल हो रही है।
कैटरीना कैफ ने खुद अपने दूल्हे राजा विक्की कौशल को हल्दी लगाई और इस दौरान ये कपल पूरी तरह से एक दूसरे में खोया दिखाई दिया। हल्दी की रस्म में पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम पर की गई थी। ऐसे में हल्दी का पीला रंग और कैटरीना की खुशी अलग ही चमक रही थी।
हल्दी सेरेमनी की ये तस्वीरें विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की और कटरीना ने लिखा है- शुक्र सब्र और खुशी।
कटरीना ने अपनी हल्दी सेरेमनी में फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आइवरी लहंगा पहना था। वहीं विक्की कौशल सफेद कुर्ते में दिखाई दिए। कटरीना और विक्की की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
हल्दी की रस्म के दौरान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के बीच बेहद शानदार बॉन्डिंग दिखाई दीं। सामने आई इस तस्वीर में आप कैटरीना को विक्की के गालों पर हल्दी लगाते हुए देख सकते हैं।
वहीं इस दौरान विक्की और कैटरीना दोनों की ही खुशी सातवें आसमान पर दिखाई दे रही है। फैंस इन तस्वीरों को लिए बेहद एक्साइडेट थे। ऐसे में विक्की कैटरीना धीरे धीरे अपनी शादी की सभी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।
कटरीना और विक्की की इन तस्वीरों पर सितारों ने भी कमेंट किया है। ईशान खट्टर, जोया अख्तर, करण जौहर, सान्या मल्होत्रा समेत कई सितारों ने दोनों पर प्यार लुटाया है। हल्दी की रस्म में पिंक और व्हाइट डेकोरेशन थीम पर की गई थी।
शादी के बाद दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसका एलान करते हुए लिखा दिल में सिर्फ मोहब्बत लिए आप सभी के आशीर्वाद की मनोकामना। इस खूबसूरत जोड़ी की शादी का गवाह बना 700 साल पुराना किला सिक्स सेंसेस फोर्ट। इससे पहले दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए रिलेशन को ऑफिशियल किया था।
सभी तस्वीरें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के इंस्टाग्राम से ली गई हैं।