हिजाब विवाद में कूदी सोनम कपूर, सिख युवक पगड़ी पहन सकते हैं, मुस्लिम महिला हिजाब क्यों नहीं?

कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर शुरू हुआ विवाद (Karnataka Hijab Row) तुरंत थमता नजर नहीं आ रहा। वंही मंगलवार को इस विवाद ने हिंसा का रूप लिया था। इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ा कि तीन दिन तक राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस मामले पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। और इसी बीच सोनम कपूर का बयान काफी चर्चा में है।
पगड़ी पहनकर स्कूल जा सकते हैं तो हिजाब क्यों नहीं?
You make a choice @sonamakapoor
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 11, 2022
Don’t indulge in a veiled attack!
Turban is inseparable for a Sikh and will always be! Sikhs’ fight against the tyranny is going on since 17th century and will continue@PTI_News @ANI @thetribunechd @republic @TimesNow @ABPNews @News18India https://t.co/ETZMERAEEL
बॉलिवुड में अपने मुखर आवाज के लिए जानी जानेवाली सोनम कपूर ने बहुत कम शब्दों में अपनी राय रखी है। सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरों का कोलाज शेययर किया है, जिसमें से एक तस्वीर में एक शख्स पगड़ी में नजर आ रहा है और दूसरी तस्वीर एक महिला की है जिसने हिजाब पहन रखा है। इस तस्वीर के साथ सोनम कपूर ने लिखा है:-
'सिख युवक पगड़ी पहन सकते हैं, तो मुस्लिम महिला हिजाब क्यों नहीं?'
सोनम कपूर ने हिजाब वाले एंगल को पगड़ी से तुलना करके नया मोड़ दे दिया है। वंही आपको बता दे, इससे पहले शर्लिन चोपड़ा और उर्फी जावेद ने भी हिजाब विवाद पर रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी थी। शर्लिन ने तो असल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर जुबानी हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया था। इसमें शर्लिन का पूछना था कि:-
"क्या संविधान के मुताबिक, एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स में बिकिनी पहनना एक विकल्प मात्र है? अगर हां तो मुझे बताइए, मेरे पास ढेरों बिकिनी हैं, मैं उनमें से कुछ डोनेट करना चाहती हूं।"
हालांकि, सोनम कपूर ऐसी इकलौती ऐक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने हिजाब को लेकर अपनी राय रखी हो। ऐक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने इस विवाद पर अपनी राय जाहिर की और कहा, ''स्कूल शिक्षा के लिए होते हैं और धार्मिक मामलों को वहां नहीं ले जाया जाना चाहिए।'
अशोक पंडित ने उन्हें आड़े हाथों लिया सोनम का ट्ववीट
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सोनम को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”काश कोई इन मैडम को समझाया होता। पगड़ी और बुर्के में क्या फर्क है।” अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए।
I wish somebody explained to madame @sonamakapoor ji, the difference between a turban & a hijab.#HijabRow
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 11, 2022
आपको बता दें कि कर्नाटक हिजाब विवाद उडुपी के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज से शुरू हुआ। इस कॉलेज की 6 छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें हेडस्कार्फ पहनने की वजह से क्लास में आने से रोक दिया गया था। जिसके बाद बीते मंगलवार को ये विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव जैसी घटानाएं भी हुईं।