KGF सुपरस्टार यस और उनके बेटे की हिन्दू पारम्परिक स्वैगतस्वीरो ने जीता फैंस का दिल, देखिए क्यूट Photos

 | 
actor yash

रॉकिंग स्टार यश की आने वाली फिल्म ‘KGF 2’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ हैं, और रिलीज होते ही तूफान मचा दिया। इसी वजह से ट्रेलर ने पहले ही दिन अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए थे।  और अब इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं की मूवी के लिए फैंस कितने एक्ससिटेड हैं और मूवी सिनेमाघरों में कितनी हिट होने वाली हैं। 

इसी बीच साउथ एक्टर यश (Yash) की बेटे के साथ कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें नन्हें यश का स्वैग केजीएफ स्टार से कम नहीं दिख रहा है। इस तस्वीर में दोनों का एक जैसा स्वैग एकदम शानदार दिख रहा है, जिसने दर्शको का मन मोह लिया। 

परंपरागत तरीके से मनाया उगादी!

actor yash
Image source: Social Media

दरअसल, बीते दिनों देशभर में हिन्दू नववर्ष बड़े धूम-धाम से मनाया गया। और इसी हिन्दू नववर्ष को देश के अलग अलग राज्यों में अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है। और इस तरह यश ने नई उम्मीदों और नई कामयाबियों की आस में पूरे प्रेम के साथ पारंपरिक अंदाज़ में उगादी मनाया। दरसअल हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की तरह आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में उगादी का त्यौहार मनाया जाता है जो नववर्ष की शुरुआत होती है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल 

इसी बीच अब एक्टर की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें गुड़ी पड़वा के मौके पर सामने आई है, जिसमें वो बेटे के साथ केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं। यश ने उगादी के मौके पर अपने पूरे परिवार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उनकी पोस्ट में दो तस्वीरें थीं जिसमें से एक में यश के साथ उनकी पत्नी राधिका पंडित, बेटी आर्या और बेटे यथर्व ज़मीन पर पालथी मार कर बैठे हुए हैं।  

actor yash
(Images credit- @yash instagram)

इन तस्वीरों में जिस फोटो ने फैंस का ध्यान खींचा है वो है नन्हे यश का स्वैग, जो कि देखते ही बन रहा है। और तस्वीर में ये बेहद प्यारा परिवार बड़े ही पारम्परिक तरीके से केले के पत्ते पर, हाथ से उगादी का खाना खा रहा है। दोनों पिता और बेटे एक ही स्टाइल और एक ही पोज़ में बैठे हुए हैं। जिसके बाद फैंस का ये कहना है की जैसा बाप वैसा बेटा।

actor yash
(Images credit- @yash instagram)

दरअसल, फोटो में देखा जा सकता है कि नन्हा यश (Yash With Son) पापा की नकल कर रहा है। जहां यश ने धोती कुर्ता पहना है और केले के पत्ते पर खाना खा रहे हैं। वहीं, उनका बेटे भी सेम पापा के लिवाज में ही बैठा है और एकदम हूबहू उनके स्टाइल में पैरों पर हाथ रखकर बैठा है। 

actor yash
(Images credit- @yash instagram)

वही तस्वीरों में यश ने येलो शर्ट पहनी है तो वहीं उनके बेटे ने मैरून कलर की शर्ट पहन राखी हैं , वहीँ दोनों ने धोती भी पहन रखी है। साथ ही  पोस्ट शेयर करते हुए यश ने लिखा, ‘सभी को  उगादी, गुड़ी पड़वा की ढेर सारी शुभकामनाएं।’  

actor yash
(Images credit- @yash instagram)

एक्टर यश और उनके बेटे (yash Son cute Photos) का स्वैग तो तस्वीरों में देखते ही बन रहा है। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वो भी पापा के नक्शे कदम पर चल रहा है। वंही दूसरी तरफ यश की पत्नी राधिका पंडित (Yash Wife Radhika Pandit) के साथ उनकी बिटिया रानी बैठी हुई हैं, जो अपनी मां से एकदम चिपकी हुई हैं और कैमरे की ओर देख रही हैं। 

actor yash
(Images credit- @yash instagram)

राधिका भी बेटी के साथ केले के पत्ने में गुड़ी पड़वा का प्रसाद खा रही हैं। एक ही फ्रेम में पूरी फैमिली बेहद ही प्यारी लग रही है। 

फैंस ने किया जमकर कमेंट!

actor yash
(Images credit- @yash instagram)

वही यश और उनके बेटे यथर्व की फोटो देखकर फैन्स का दिल पिघला जा रहा है..और फोटो पर ढेर सारे फैन्स ने कमेन्ट करते हुए लिखा, ‘जैसा बाप वैसा बेटा।’वही कुछ फैंस  ने उनके सादगी और जिस परंपरागत तरीके से वो इस पर्व को मना रहे हैं उसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।