वरुण धवन पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी का हुआ निधन... शूटिंग छोड़ पहुंचे अस्पताल!

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के फैंस के लिए बुरी खबर है। वरुण धवन पर मंगलवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके बेहद करीबी और पेशे से उनके ड्राइवर का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बताया जा रहा है कि निधन हार्ट अटैक पड़ने की वजह से हुआ है।
मेहबूब स्टूडियो में हुआ हादसा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज वरुण के काफी करीब थे। वरुण को वो महबूब स्टूडियो भी लेकर गये थे, जहां एक्टर एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। मनोज को अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। वरुण और बाकी क्रू उन्हें पास के अस्पताल ले गए, मगर जान बच ना सकी। और मनोज को मृत घोषित कर दिया गया।
वरुण धवन हैं बेहद दुखी!
खबरों की मानें तो अपने ड्राइवर के निधन हो जाने वरुण धवन काफी दुखी हैं। ड्राइवर मनोज वरुण धवन का बेहद करीबी था। वरुण को वो महबूब स्टूडियो भी लेकर गये थे, जहां एक्टर एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। अचानक मनोज ने सीने में दर्द की शिकायत की और दिल का दौरा पड़ गया।
ड्राइवर के निधन की खबर से वरुण धवन बहुत ज्यादा तकलीफ में है। यहां तक कि उन्हें खुद के संभालना भी मुश्किल हो रहा है। मनोज पिछले 15 साल से वरुण के ड्राइवर थे। हादसे के बाद डेविड धवन ने भी वरुण से बात करके उन्हें सांत्वना दी।
एक्टर के परिवार ने लिया ये फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर, मनोज अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गये हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मनोज लगभग 15 सालों से वरुण के साथ थे। वरुण के डेब्यू से पहले वो उनके पिता निर्देशक डेविड धवन के साथ हुआ करते थे। डेविड धवन ने भी वरुण से बात करके उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मनोज के परिवार की देखभाल करने का वादा किया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे वरुण धवन
वरुण धवन आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'कुली नंबर 1' फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आए। वरुण की फिल्मों की बात करें तो 2022 में भेड़िया और जुग जुग जियो रिलीज होने वाली हैं। भेड़िया हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण शीर्षक किरदार में दिखेंगे।

इस कड़ी में दूसरी फिल्म रूही थी, जिसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर ने लीड रोल्स निभाये थे। भेड़िया की कथा पटकथा नीरेन भट्ट ने लिखी है। फिल्म 25 नवम्बर को रिलीज होगी। आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी 'जुग जुग जियो' और 'भेड़िया' फिल्म पाइपलाइन में हैं।