बिहार में सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत!

 | 
Sushant rajput Relative Death

बिहार के लखीसराय में भीषण सड़क हादसे (Lakhisarai Accident) में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मरने वालों में पांच लोग फिल्‍म स्‍टॉर सुशांत सिंह राजपूत के रिश्‍तेदार बताए जा रहे हैं। उनके साथ कार ड्राइवर की भी मौत हुई है। ये सभी एक दाह संस्कार में शामिल होकर सूमो गाड़ी से जमुई (Jamui) लौट रहे थे, तभी ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई। 

आजतक की एक रिपोर्ट्स अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले 5 लोग दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के रिश्तेदार थे। ये हादसा लखीसराय जिले के सिकंदरा-शेखपुरा NH-333 पर हलसी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास मंगलवार तड़के हुआ। वंही हादसे में घायलों का इलाज जमुई के सदर अस्पताल में चल रहा है। 

सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की मौत!

Sushant rajput Relative death
Image Source: Aaj Tak

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार लोगों में से एक हरियाणा में एडीजीपी के पद पर तैनात सुशांत के बहनोई के बहनोई लालजीत सिंह थे। उनके दो बेटे, दो बेेटी और भगिना की भी दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल वाल्मिकि सिंह की इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्‍ते में मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सूमो सवार सभी 10 लोग पटना से दाह संस्कार में शामिल होकर जमुई लौट रहे थे। तभी सिकंदरा-शेखपुरा हाइवे पर सूमो और ट्रक में टक्कर हो गई। ट्रक पर एलपीजी रसोई गैस के खाली सिलेंडर लदे हुए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, की कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और टाटा सूमो की टक्कर में सूमो सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई।

Sushant rajput Relative death
Image Source: Hindustan

वहीं घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया है। उनमें से एक वाल्मिकि सिंह की रास्‍ते में मौत की सूचना मिली है। परिवार के कुल 15 लोग दो वाहनों पर सवार थे। उनमें से एक टाटा सुमो हादसे की शिकार हो गई। ट्रक, पटना की ओर जा रहा था जबकि टाटा सुमो में सवार लोग जमुई खैरा जा रहे थे। 

Sushant rajput Relative death
Image Source: Abp News

सभी हादसे में मारे गए लालजीत सिंह की पत्‍नी के दाह संस्‍कार में शामिल होने पटना गए थे। लालजीत सिंह पूरे परिवार के साथ पटना में रहते थे। पत्‍नी के देहांत के बाद तेरहवीं कार्यक्रम के लिए गांव जा रहे थे। परिवार के कुल 15 लोग दो वाहनों पर सवार थे।  हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी मातम पसर गया।