परिवार के जरिए सियासत में सोनू सूद, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनू सूद ने किया ये बड़ा खुलासा

लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद और उनके परिवार से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सच्चर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। यह एलान खुद अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को मोगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। मालविका किस पार्टी और किस सीट से चुनाव लड़ेगी, अभी इसका एलान होना बाकी है।
बॉलीवुड स्टार सोनू सूद परिवार के जरिए राजनीतिक पारी शुरू करेंगे। रविवार को सोनू सूद ने मोगा में कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी पार्टी तय नहीं है लेकिन जल्द ही इस पर भी फैसला हो जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने स्पष्ट किया कि वे राजनीति में नहीं उतरेंगे। सोनू सूद हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं।
परिवार के जरिए सियासत में सोनू सूद?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूद ने इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो जल्द अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से भी मिलेंगे।
मालविका के चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही अब कयासों का दौर शुरू हो गया है। कुछ दिनों पहले मालविका की पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ भी एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में मालविका के साथ उनके अभिनेता भाई सोनू सूद भी थे।
सोनू सूद के पहले आम आदमी पार्टी (AAP) में जाने की अटकलें थीं, लेकिन दो दिन पहले अचानक चंडीगढ़ में उन्होंने CM चरणजीत चन्नी से गुप्त मुलाकात करके सबको चौंका दिया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
किसी के खिलाफ नहीं करुंगा प्रचार
अब देखना दिलचस्प होगा कि सोनू सूद की बहन किस पार्टी से चुनाव लड़ेगी? राजनीतिक कयास थे कि अरविंद केजरीवाल सोनू सूद को अपनी पार्टी में ला सकते हैं लेकिन पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से सोनू सूद की मुलाकात के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया।
सोनू सूद ने कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल या नेता के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने किसी भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनने से भी इंकार कर दिया। हालांकि वे अपनी बहन मालविका का प्रचार करेंगे।
बहन के काम की तारीफ
सोनू सूद की बहन मालविका मोगा में इन दिनों बेहद सक्रिय हैं। सूद ने कहा कि राजनीति में आने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है। मालविका लोगों के दिए ओहदे पर खरी उतरेंगी। उन्होंने कहा कि समय आने पर वह पार्टी के नाम के बारे में भी बता देंगे।