कभी 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक है एक्टर

 | 
Sonu Sood Networth

महामारी के दौरान गरीबों की मदद करने को लेकर चर्चित हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तर और कुछ अन्य ठिकानों पर को इनकम टैक्स की टीमें पड़ताल कर रही हैं। कहा जा रहा है कि एक्टर के घर जो आईटी ऑफिशियल्स पहुंचे थे, वे पांच जगहों पर सर्वे ऑप्रेशन कर रहे थे। जांच के बाद इसकी वजह जो भी सामने आए, लेकिन अब देश भर के लोगों को उनकी नेटवर्थ के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। लोग जानना चाहते की सोनू सूद कितनी सम्पति (Sonu Sood Networth) के मालिक है?

sonu sood It raid

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने एक्टर और उनकी कंपनियों से जुड़ीं 6 जगहों पर सर्वे किया है। मुंबई में सोनू सूद की छह जगह हैं, जहां टैक्स अधिकारी पहुंचे। हालांकि, आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी सोनू सूद की प्रॉपर्टी पर क्यों पहुंचे इसकी वजह सामने नहीं आई है। सूत्र का कहना यह भी है कि सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की छानबीन में डिपार्टमेंट जुटा है। 

सोनू सूद की मिल्कियत 

Sonu Sood Networth

क्या आप जानते हैं कि सोनू सिर्फ 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे। आज 48 साल का ये 'मसीहा' करीब 130 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक बन गया है। सोनू अभी पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रहते हैं, यंहा उनके पास करोडो की संपत्ति बताई जाती है। फिल्म, सांग्स और ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी इनकम का मेन सोर्स है। ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से वे हर महीने करीब एक करोड़ रुपए कमाते हैं यानी साल में कुल 12 करोड़।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2021 में सोनू सूद की कुल संपत्ति 130 करोड़ रुपए (17 मिलियन डॉलर) है। वे हर फिल्म के लिए लगभग 2 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम शक्ति सागर प्रोडक्शन है। सोनू अब तक करीब 70 फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमे हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मे शामिल है। 

सोनू सूद की आलीशान जिंदगी 

Sonu Sood Networth

अभिनेता सोनू सूद जितना अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते है, उतना भी बह अपने काम के लिए भी। लगातार हिट फिल्मो में काम करने के बाद भी सोनू सूद जमीन से जुड़े अभिनेता है। उनके पास लोखंडवाला में 2600 स्क्वायर फुट के 4BHK अपार्टमेंट है जंहा बह अपने परिवार के साथ रहते है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में दो और फ्लैट हैं।

मीडिया खबरों के अनुसार, सोनू सूद पंजाब के मोगा से आते है, और इसी गृहनगर में भी उनके पास एक आलीशान बंगला भी है। उनका जुहू में एक होटल है। इसे उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए खोल दिया था।

sonu Sood Networth

अगर बात करे सोनू सूद के कार कलेक्शन की तो सोनू सूद के पास 66 लाख की मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, 80 लाख की ऑडी क्यू7 और 2 करोड़ की कीमत वाली पोर्श पनामा भी शामिल है।

गरीबो के मसीहा कहे जाते है सोनू सूद 

Sonu Sood Networth

सोनू सूद महामारी के लोगों की मदद करने को लेकर चर्चाओं में रहे थे। अपने नेक कामों के लिए सोनू सूद आज भी सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे लोगों को जवाब देते और उन तक मदद पहुंचाते नजर आ जाते हैं। इनका एक एनजीओ भी चल रहा है, जिसका नाम सूद चैरिटी फाउंडेशन है। इसकी वेबसाइट के मुताबिक, यह एनजीओ हेल्थकेयर, एजुकेशन, नौकरी और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। 

सोनू सूद ने जिस तरह प्रवासी मजदूरों की मदद की, उसे पूरे देश ने सराहा और वह असल जिंदगी में एक हीरो बनकर उभरे। सोनू ने एक बार फिर एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जो देश के गांवों और गांव के लोगों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। 

इन फिल्मो में जल्द नजर आएंगे सोनू सूद 

Sonu Sood Networth

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू मौजूदा समय में फिल्म 'पृथ्वीराज' का हिस्सा हैं। इसके अलावा उनके पास कुछ साउथ के प्रोजेक्ट्स भी हैं। फिल्म 'पृथ्वीराज' में सोनू सूद अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे। फैन्स सोनू सूद की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज हो सकती है।