सोनू सूद के इस छुटकू फैंस ने क्या बबाल कर दिया? जो सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया!

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर महामारी के दौर में सबकी मदद करते दिखाई दिए हैं। फैंस के बीच सोनू सूद को भगवान का दर्जा हासिल हो चुका है। तभी तो वे अपने फेवरेट एक्टर के खिलाफ ना कुछ देखना पसंद करते हैं और ना ही कुछ सुनना। अब ये बाला नजारा ही
 | 
सोनू सूद के इस छुटकू फैंस ने क्या बबाल कर दिया? जो सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया!

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों के मसीहा बनकर महामारी के दौर में सबकी मदद करते दिखाई दिए हैं। फैंस के बीच सोनू सूद को भगवान का दर्जा हासिल हो चुका है। तभी तो वे अपने फेवरेट एक्टर के खिलाफ ना कुछ देखना पसंद करते हैं और ना ही कुछ सुनना। अब ये बाला नजारा ही देख लीजिये।

फिल्मों में अकसर विलेन के किरदार में दिखाई देने वाले सोनू, रियल लाइफ हीरो हैं। यही कारण है कि हाल ही में सोनू का ऐसा नन्हा फैन सामने आया है, जो फिल्मों में सोनू को पिटते हुए देखकर बुरी तरह नाराज हो गया। इस फैन ने गुस्से में अपनी टीवी ही तोड़ डाली।

इस खबर को देख सोनू सूद भी रिएक्ट किए बिना नहीं रुक सके। सोनू सूद ने एक तेलुगू चैनल की न्यूज क्लिप शेयर की। जिसमें बताया गया कि संगारेड्डी के 7 साल के लड़के विराट ने अपने घर का टीवी सेट सोनू सूद की खातिर तोड़ दिया।

सोनू सूद के इस छुटकू फैंस ने क्या बबाल कर दिया? जो सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया!

वो एक फिल्म में हीरो द्वारा सोनू सूद को पीटे जाने से गुस्से में था। उसे ये देख गुस्सा आया कि लाखों लोगों की जिंदगी बचाने वाले सोनू सूद को पीटा जा रहा है। उसने टीवी सेट गुस्से में ऐसे तोड़ा कि टीवी के टुकड़े टुकड़े हो गए।

क्या कहा सोनू सूद ने?

अब सोनू सूद ने इस वीडियो पर अपना रिऐक्शन देते हुए लिखा है, ‘अरे मत तोड़ो अपना टीवी। अब उसके पापा मुझसे नई टीवी खरीदने को कहने वाले हैं।’

इस वीडियो पर सोनू सूद का रिएक्शन फैंस को खूब पसंद आ रहा है। इस पोस्ट पर फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं और यही कारण है कि उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।