नेशनल शूटर कोनिका की आत्महत्या पर क्या बोले मसीहा सोनू सूद? दिल टूट गया सुनकर!

नेशनल शूटर कोनिका लायक (National Shooter Konica Layak) की संदिग्ध परिस्थितियों में हावड़ा में मौत हो गई। मीडिया खबरों के अनुसार नेशनल राइफल शूटर ने कोलकाता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इससे पूरा खेल जगत स्तब्ध है। कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वह वर्तमान में कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग एकेडमी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण ले रही थी।
आपको बता दे, अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) ने इस साल दरियादिली दिखाते हुए कोनिका को ढाई लाख रूपए की जर्मन राइफल भेजी थी। कोनिका मूलत: धनबाद की रहने वालीं थी। उनके पास खुद की राइफल नहीं थी, ऐसे में उन्हें उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था। कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते थे।
'आज सिर्फ मेरा नहीं, पूरे देश का दिल टूटा है'
में आपको राइफल दूंगा।
— sonu sood (@SonuSood) March 10, 2021
आप देश को मेडल दे देना।
आपकी rifle आप तक पहुंच जाएगी। @SoodFoundation https://t.co/4JFXdrQl2l
कोनिका की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह खुद की राइफल खरीद सके. उनके पास खुद की राइफल न होने की वजह से वह दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलने जाती थीं। उन्होंने राइफल को लेकर अभिनेता सोनू सूद को एक ट्वीट किया था, जिसके बाद सोनू सूद ने कोनिका लायक के लिए 2.5 लाख रुपये की जर्मन राइफल भेजी थी।
उनके निधन के बाद सोनू सूद ने ट्वीट किया, सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा-आज सिर्फ मेरा नहीं, सिर्फ धनबाद का नहीं,पूरे देश का दिल टूटा है। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, इस दुखद ख़बर से दिल पूरी तरह टूट गया, मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया। ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।
देशभर में उभरती हुई प्रतिभा थी कोनिका
मीडिया खबरों के अनुसार, अक्टूबर 2021 में गुजरात में एक प्रतियोगिता में भाग लेने गई थी। इसके बाद वह फिर कोलकाता में ट्रेनिंग के लिए चली गई। धनबाद के धनसयार की रहने वाली कोनिका लायक बाली के बीरेश्वर चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुक्ति महिला छात्रावास में रहती थी। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे उसका शव एक बंद कमरे से लटका मिला।
@sonusood सर मेरी बंदूक़ आ गई।मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गाँव आपको आशीर्वाद दे रहा है। जुग जुग जीयो @sonusood सर🙏 thank you @Govindagarwal_ bhai pic.twitter.com/TDk14WZeG3
— Konica Layak (@konica_layak) June 26, 2021
जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कोनिका 19 जुलाई को मुक्ति महिला छात्रावास में रहने आई और कोलकाता के पास एयर राइफल शूटिंग प्रैक्टिस कर रहीं थी। कथित तौर पर ट्रेनिंग में अच्छे नतीजे न मिलने के कारण वह डिप्रेशन से घिर गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है।
हावड़ा सिटी पुलिस के DCP नॉर्थ, अनुपम सिंह ने बताया कि एक लिखित सुसाइड नोट घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ आगे कहा जा पायेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान मे रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
जल्द होने वाली थी कोनिका की शादी!
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय निशानेबाज कोनिका लायक की शादी जल्द होने वाली थी. शादी को लेकर कहीं कोई विवाद तो नहीं था, पुलिस इस एंगल से भी मामले को देख रही है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में कोनिका के साथ शूटिंग के दौरान छेड़खानी का मामला सामने आया था।
इस मामले को लेकर कोनिका पर कोई दबाव तो नहीं था? पुलिस को यह भी पता चला है कि कोच के साथ कोनिका के संबंध बेहतर नहीं थे। कोच से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। फ़िलहाल कोनिका की मां वीणा लायक और पिता पार्थो लायक कोलकाता पहुंच गए हैं। कोनिका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को धनसार लाया जाएगा।
मोबाईल पर मिली बेटी की सुचना
बुधवार की सुबह कोनिका के पिता के मोबाइल पर फोन आया कि कोनिका की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी। यह सुनते ही कोनिका के पिता और मां कोलकाता के लिए रवाना हो गए। जब दोनों कोलकाता पहुंचे तो अपनी होनहार बेटी का शव देखकर हतप्रभ रह गए।