सोनू सूद पर IT डिपार्टमेंट की कार्यबाही? एक्टर के छह ठिकानों पर पहुंची टीम

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने एक्टर और उनकी कंपनियों से जुड़ीं 6 जगहों पर सर्वे किया है। हालांकि, आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी सोनू सूद की प्रॉपर्टी पर क्यों मौजूद हैं, इसकी वजह सामने नहीं आई है।
मीडिया खबरों के अनुसार, यह भी है कि सोनू सूद से जुड़ी अकाउंट बुक्स, इनकम, खर्च और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की छानबीन में डिपार्टमेंट जुटा है। फ़िलहाल सोनू सूद की तरफ से आईटी विभाग की कार्रवाई पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सबसे पहले IT टीम सोनू के मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद IT की टीमों ने सोनू सूद और उनकी कंपनियों से जुड़ी 6 जगहों पर सर्वे किया है।
इनकम टैक्स की तलाशी को राजनीतिक रंग?
सोनू सूद ने कोरोना काल में लगातार देश भर के लोगों की मदद करते रहे हैं। कई राज्य सरकारों ने सोनू के साथ काम करने के लिए हाथ मिलाया है, जिनमें पंजाब और दिल्ली सरकार शामिल है। ऐसे में सोनू सूद के ठिकानों पर इनकम टैक्स की तलाशी को राजनीतिक रंग भी दिया जा रहा है। हाल ही में सोनू सूद दिल्ली सरकार के एक प्रॉजेक्ट के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। कुछ लोग इन छापों को इसी से जोड़कर देख रहे हैं।
ऐसी अटकलें थी कि सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, हालांकि एक्टर ने कहा था दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई है।
कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह प्रवासी मजदूरों की मदद की, उसे पूरे देश ने सराहा और वह असल जिंदगी में एक हीरो बनकर उभरे। सोनू ने एक बार फिर एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जो देश के गांवों और गांव के लोगों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। वंही सोनू सूद आज भी सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग रहे लोगों को जवाब देते और उन तक मदद पहुंचाते नजर आ जाते हैं।
संयुक्त राष्ट्र ने किया था सोनू का सम्मान
सोनू सूद ने 16 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगबा रहे है, जिससे आने बाले समय में आम लोगो को ऑक्सीजन की किल्लत न हो। सितंबर 2020 में सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था। फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं।