पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, देखिये तस्वीरें

 | 
Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल के उम्र में निधन हो गया। टीवी के जाने माने चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आज फैंस, चाहने वाले और अपनों को रुलाकर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार आज कर दिया गया। उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर कोई उनके जाने से मायूस दिखा। उन्हें अंतिम विदाई देने उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी लोग पहुंचे थे। 

sidharth shukla

अंतिम संस्कार में सिद्धार्थ की मां, बहनें, बहनोई और चचेरे भाई शामिल रहे। परिजन के अलावा शहनाज गिल और उनके भाई, जान कुमार शानू, पारस छाबड़ा, राहुल महाजन, रश्मि देसाई, राखी सावंत और अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी कलाकार भी मौजूद रहे।

sidharth shukla

पहले ऐसी खबर आई थी कि सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हॉस्पिटल से सीधे उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया और अंतिम संस्कार किया गया। 

sidharth shukla

सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से किया गया। ब्रह्मकुमारी समाज के दो सदस्य उनकी अंतिम यात्रा में शामिल थे। अंतिम संस्कार से पहले ब्रह्मकुमारी के विधि के अनुसार पूजा-पाठ भी किया गया।

 

सिद्धार्थ के जाने से आसमान भी गमगीन हो चुका है। बारिश के बीच फैंस सिद्धार्थ शुक्ला की एक झलक पाने के लिए श्मशान घाट के गेट पर खड़े हुए हैं। फिलहाल अंतिम क्रिया की शुरुआत हो गई है। लगातार सिद्धार्थ को अलविदा कहने लोग आ रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की मां और शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल है।

sidharth shukla

ओशिवारा श्मशान के बाहर बहुत ही भारी भीड़ जमा था। अंतिम संस्कार जहां हो रहा था वहां कुछ लोग ही पहुंच पाए। सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल भी अंतिम संस्कार में पहुंचीं। उनकी हालत काफी खराब दिख रही थी। सिद्धार्थ के परिवार को लोग भी बदहवाशी की हालत में थे। 

sidharth shukla

2008 में सिद्धार्थ शुक्ला ने सीरीयल बाबुल का अंगना छूट ना सीरीयल से किया था। सिद्धार्थ शुक्ला को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए।