नहीं रहे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, इस बजह से हुआ निधन!

 | 
siddharth shukla

अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया है।  मुंबई के कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला रात को दवाई लेकर सोए थे। लेकिन दवाई कौन सी ली थी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 

सिद्धार्थ शुक्ला की डेड बॉडी फिलहाल मुबंई के कूपर अस्पताल में है। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम वहीं पर किया जाएगा। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री को शॉक लगा है। वह हाल ही शहनाज गिल के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आए थे।

siddharth shukla

पीटीआई के अनुसार, पता चला है कि शुक्ला को सुबह जोरदार दिल का दौरा पड़ा। वह अपनी मां और दो बहनों को छोड़ गए हैं। कूपर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''उन्हें कुछ समय पहले मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।''

siddharth shukla

ये खबर मिलने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है. उनके फैंस और चाहने वाले अपना दुख जता रहे हैं। बहुत ही कम उम्र में दुनिया छोड़कर जा चुके सुशांत सिंह राजपूत के गम से अभी लोग उबर नहीं पाए थे कि आज सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने देश को गम में डुबो दिया है। 

Bigg Boss 13 के बिनर थे सिद्धार्थ शुक्ला 

siddharth shukla

अभिनेता ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 में शहनाज गिल के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वह 40 साल के थे। बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शोबिज का एक लोकप्रिय चेहरा थे और 'हम्प्टी शर्मा के दुल्हनिया' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। 

siddharth shukla

अभिनेता को आखिरी बार एकता कपूर के लोकप्रिय सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में देखा गया था जिसमें उन्होंने 'अगस्त्य' की भूमिका निभाई थी। सिद्धार्थ को 'बालिका वधू' और 'दिल से दिल तक' जैसे काल्पनिक सीरीयल्स और 'झलक दिखला जा 6', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 13' जैसे रियलिटी शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

siddharth shukla

2014 में, शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया" से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसमें वह बतौर सपोर्टिंग एक्टर नजर आए थे। शहनाज गिल के साथ अपने अफेयर के कारण फैन्स उन्हें सिडनाज के तौर पर जानते रहे हैं।