‘राक्षस, बुड्ढा, खूँखार…’: ट्विटर पर बॉयकॉट के साथ क्यों ट्रेंड होने लगे सलमान खान?

 | 
Salman Kahn 8

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड किया। कई यूजर्स #BoycottSalmanKhan हैशटैग के साथ उन्हें इंडस्ट्री से बाहर करने की माँग करते दिखे। सोशल मीडिया पर उनके बॉयकाट की मांग उठी, तो उनके सपोटर्स ट्रोलर्स से भिड़ते दिखे। 

कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत का मामला उठा कर ये अपील कर रहे हैं, कि सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बैन कर देना चाहिए। यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सलमान खान को ‘राक्षस’ या ‘बुड्ढा’ कहने से भी गुरेज नहीं कर रहे। उनको बॉलीवुड से बाहर का रास्ता दिखाने की माँग करते हुए ‘खूँखार’ शक्ल वाला कहा जा रहा है।

हालाँकि, ऐसा होना असंभव है... लेकिन क्या करे लोकतंत्र है हर कोई अपनी बात उठा सकता है। चाहे बो किसी को पसंद आये या ना आये। आइये आपको नीचे दिखाते है कि यूजर्स ने किस किस तरह से सोशल मीडिया पर सलमान खान का विरोध किया। 

यंहा देखिये सलमान खान को लेकर ट्रेंड 

Salman Khan

Ektap2114 नाम का यूजर लिखता है, “एक समय में मैं इस राक्षस का फैन था जिसे बीइंग ह्यूमन कहा जाता है। मैं इस ट्रेंड को दिल से समर्थन देता हूँ और खुद को बहुत कोसता हूँ ऐसे राक्षस को समर्थन देने के लिए।”

salman khan

अनुराग कुमार लिखते हैं, “हम जनता सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे।” वह सलमान खान और उद्धव ठाकरे को लेकर लिखते हैं, “इन दोनों खूसट बुड्ढों को बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर करो।”

salman khan

salman khan

सुमिता दास लिखती हैं, “स्वच्छ भारत मिशन की ओर एक कदम। सलमान खान का बहिष्कार इस समय की जरूरत है।” एक अन्य यूजर सलमान खान के इस ट्रेंड को सपोर्ट करते हुए लिखती हैं, “इस आदमी ने सबसे घटिया तरीके के माफिया को बॉलीवुड में क्रिएट किया है। ”

सुशांत को लेकर सलमान की ट्रोलिंग 

कुछ लोग सलमान खान की फिल्मों से क्लिप निकाल कर उनके स्क्रीनशॉट भी इस ट्रेंड में मीम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत राजपूत की तस्वीर का सहारा लेकर सलमान खान को ट्रोल कर रहे है, और साथ में लिख रहे है कि उन्हें (सुशांत) इन्साफ जरूर मिलेगा। 

sushant rajput


गौरतलब है कि इस हैशटैग में सलमान की आलोचना करने वालों के साथ कुछ सलमान खान के फैन्स भी हैं, जो ट्रोलर्स से भिड़ते दिखे। बह सलमान खान का विरोध करने बालो को पलटवार करते हुए भी दिखाई दिए। उनका कहना है कि बॉयकॉट की माँग कर रहे हैं, वही लोग सलमान के सामने आते ही उनके साथ सेल्फी लेने को बेचैन हो जाएँगे।