नेता के बेटे की शादी में ठुमके लगाते दिखे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल!

यह शादियों का मौसम है। हाल ही में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधे थे। अब एक और हाई प्रोफाइल शादी हुई है। नेता प्रफुल्ल पटेल के बेटे की शादी। जी हां राजसी ठाठ बाठ के साथ ये शादी जयपुर में हुई है। इस शादी की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शादी में देश की तमाम बड़ी हस्तियों ने सिरकत किया। जिसमे राजनेताओ से लेकर बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकार शामिल है।
सलमान खान (Salman Khan) भी मुंबई से जयपुर इस शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे। वंही अब भाईजान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह स्टेज के ऊपर ताबड़तोड़ अंदाज में डांल कर रहे हैं। इस शादी के फंक्शन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान अपनी फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात' पर जमकर स्टेज पर नाचते नजर आए।
दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो में सलमान खान के साथ अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी भी नजर आ रहे हैं। तीनों स्टेज पर झूमकर डांस कर रहे हैं। लेकिन सलमान खान का तो अंदाज ही अलग है। वह सूट में पूरे दिल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, वह डांस को पूरी तरह इंजॉय भी कर रहे हैं।
देखें, शादी का यह वायरल वीडियो:-
After Da-Bangg tour, #SalmanKhan and #ShilpaShetty unite again to perform at NCP leader Praful Patel's son's wedding! pic.twitter.com/LcyckZQztX
— ETimes (@etimes) December 19, 2021
इस वीडियो में सलमान के शिल्पा शेट्टी भी नाचती नजर आईं। शादी के फंक्शन में अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया है तुरंत वायरल हो गया है। डांस करते सलमान खान को अनिल कपूर भी खूब चीयर कर रहे हैं।
टाइगर-3 का शेड्यूल करेंगे पूरा
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही कटरीना कैफ के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग दिल्ली में शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सलमान और कटरीना लगातार 15 दिनों तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। इस शेड्यूल के बाद 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
सलमान का वर्कफ्रंट
सलमान खान की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पूजा हेगड़े के साथ 'कभी ईद कभी दीवाली' और जैकलीन फर्नांडीज के साथ 'किक 2' में नजर आएंगे। सलमान, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' में कैमियो रोल में भी दिखेंगे।