"अग्निपथ योजना" के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं रवि किशन की बेटी, जानें क्या है पापा का फैसला!

हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार ने एक नई योजना का एलान किया है, जिसका नाम है 'अग्निपथ' योजना। जिसके तहत देश के युवाओं को 4 साल के समयकाल तक सशस्त्र सेनाओं में भर्ती किया जाएगा। सरकार ने इस योजना का एलान क्या किया कि देशभर में बवाल मचा हुआ है। अग्निपथ को देशभर से अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। बहुत से लोग इसके आने से खुश हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो इस योजना का कड़ा विरोध जता रहे हैं।
बिहार से हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसको लेकर खूब बवाल चल रहा है। बिहार में तो इस योजना का इस कदर विरोध हो रहा है कि लोगों ने ट्रेनें तक फूंक दी हैं। दूसरी ओर भाजपा के सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन की लाडली 'अग्निपथ' योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हैं
रवि किशन की बेटी सेना में होना चाहती हैं भर्ती!
बिहार में अग्निपथ को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच, भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने इस योजना का समर्थन करते हुए खुलासा किया कि उनकी बेटी इशिता शुक्ला भी अग्निपथ के जरिए सेना में भर्ती होना चाहती हैं। एक्टर ने बेटी की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

दरअसल रवि किशन ने अग्निपथ योजना के सपोर्ट में एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर अपनी बेटी इशिता की एनसीसी की यूनीफॉर्म पहने हुए एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एनसीसी कैडेट का सर्टिफिकेट पकड़े दिख रही हैं। उन्होंने लिखा:-
"मेरी बेटी इशिता ने आज सुबह मुझे बताया कि पापा मैं अग्निपथ सेना भर्ती योजना में शामिल होना चाहती हूं। ये सुनकर मैंने उससे कहा आगे बढ़ो बेटा।"
मेरी बिटिया ईशिता शुक्ला ,आज सुबह बोली पापा I wanna b in #AgnipathRecruitmentScheme I said go ahead beta 🇮🇳 pic.twitter.com/BkxoOB81QQ
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
रवि किशन की पोस्ट पर यूजर्स ने क्लास लगा दी!
रवि किशन की इस पोस्ट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। कोई इसे अच्छा बता रहा है तो कोई कह रहा है सब बकवास है। एक्टर को उनके इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'उन लाखों युवाओं का सोचिए जो 24-25 साल की उम्र में रिटायर हो जाएंगे।'

एक शख्स ने लिखा- सरकारी नौकरी गांव वालों का सहारा है, ऐसे में रवि किशन का अपनी बेटी को इस जॉब में भेजना गलत है। वहीं एक यूजर ने उन्हें इतनी चापलूसी न करने की सलाह दे डाली। दूसरे शख्स के कहा- बिटिया को रिटायरमेंट की चिंता नहीं है...बाप के पास बहुत पैसा है।

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हां तो आपकी बेटी को रिटायरमेंट के बाद कोई कमी नहीं होगी। हर चीज को मास्टरस्ट्रोक क्यों समझते हैं?' एक ट्विटर यूजर ने रवि के इस पोस्ट पर ट्वीट करके लिखा है कि "उन गरीब साथियों के बारे में जरा सोचिए, जो सालों साल मेहनत करते हैं, सरकारी नौकरी के लिए। या फिर 4 साल के ठेके की नौकरी पर रखे जाने के लिए।"
क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना की बात करें तो केंद्र सरकार ने वर्षों पुरानी अग्निपथ योजना के तहत बड़े बदलाव किए हैं। इस योजना के तहत थलसेना, जलसेना और वायुसेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। 4 साल बाद 75 प्रतिशत जवानों को घर भेज दिया जाएगा, जबकि बाकी जवान परमानेंट कर दिए जाएंगे। वंही सरकार का कहना है कि 75 प्रतिशत जवानो को एक मुश्त रकम के साथ अनुभव व पुलिस से लेकर अर्धसैनिक बलो में प्राथमिकता मिलेगी।
सी सी एस सेना में भर्ती हेतु थल सेना, नव सेना एवं वायु सेना अग्निपथ योजना.मान .श्री @rajnathsingh जी 🇮🇳 pic.twitter.com/VJowtRfPXN
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
आपको बता दे, अब सरकार तो स्कीम के बहुत सारे फायदे गिना रही है लेकिन ये फायदे युवाओ के गले नहीं उतर रहे। नतीजन सोशल मीडिया पर युवा इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं। वंही कुछ लोग योजना के विरोध पर अराजकता फैलाने पर उतर आये और देश भर के कई स्थानों पर जमकर तोड़फोड़, आगजनी और उत्पात मचाया।
देश हित में बड़े और क्रन्तिकारी बदलाव की पहल आप भी जाने अग्निपथ योजना.#AgnipathYojana #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/27znd768jt
— Ravi Kishan (@ravikishann) June 15, 2022
आपको बता दे, जंहा भारी संख्या में योजना का विरोध हो रहा है वंही इस योजना के समर्थक भी कम नहीं है। योजना के समर्थक भी सोशल मीडिया के जरिये युवाओ को समझाने का प्रयास जारी रखे हुए है। हमारा भी आपसे अनुरोध है कि देश में शांति व अमन चैन बनाये रखे।