आई लव यू, आई मिस यू... सरबजीत की बहन के निधन पर रणदीप हुड्डा ने लिखा भाबुक पोस्ट!

'मैंने रणदीप (हुड्डा) में अपना भाई देखा है। मैं रणदीप से वादा चाहती हूं कि जब मैं मरूं तो वो मेरी अर्थी को कंधा दें...' 5 साल पहले जब फिल्म 'सरबजीत' आई थी, तो पाकिस्तान की जेल में शहीद हुए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने रणदीप हुड्डा से यह वादा लिया था। अब जब 5 साल बाद जब दलबीर कौर का निधन हुआ तो रणदीप हुड्डा अपना वादा निभाने पहुंच गए। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
सरबजीत की बहन का निधन!
बीते रविवार को पाकिस्तान की जेल में यातनाएं देकर मारे गए सरबजीत की बहन दलबीर कौर का निधन हो गया। यह दुखद खबर सुनते ही बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) तुरंत मुंबई से उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकल पड़े।
दरअसल, 2016 में सरबजीत सिंह पर बायोपिक में रणदीप ने सरबजीत का किरदार निभाया था, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उनकी बहन यानि दलबीर कौर बनी थीं। इसी दौरान रणदीप ने दलबीर कौर के साथ काफी वक्त बिताया था। ऐसे में दोनों का रिश्ता काफी अच्छा हो गया था।
रणदीप हुड्डा ने कंधा देकर अंतिम संस्कार किया!
दलबीर कौर, रणदीप को अपना भाई मानने लगी थीं। उन्होंने एक्टर से वादा भी लिया था कि जब वह मर जाएंगी तो रणदीप उन्हें कंधा देने के लिए आएंगे। अब आखिरकार रणदीप ने अपने उस वादे को पूरा किया। Dalbir Kaur का अंतिम संस्कार रविवार (26 जून) को भिखीविंड में किया गया। दलबीर कौर के परिवार को भी इस बात की उम्मीद नहीं रही होगी कि Randeep Hooda आएंगे। लेकिन रणदीप हुड्डा भिखीविंड पहुंचे।

रणदीप रविवार को दलबीर कौर के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान दलबीर को सिर्फ कंधा ही नहीं दिया, बल्कि रणदीप ने ही उन्हें मुखाग्नि भी दी। दलबीर और रणदीप का ये भाई-बहन का रिश्ता बहुत पवित्र और खूबसूरत बन चुका था।
रणदीप हुड्डा ने लिखा इमोसनल पोस्ट!
अपने पोस्ट में रणदीप ने दलबीर को फाइटर बताया है। वह लिखते हैं, 'घर जरूर आना, उन्होंने आखिरी बात कही थी। मैं गया बस वह चली गई थीं। कोई सपने में भी सोच नहीं सकता था कि दलबीर कौर जी हमें इतनी जल्दी छोड़कर चली जाएंगी। एक फाइटर, बच्चे की तरह, तेज और हर चीज के प्रति समर्पित। उन्होंने अपने प्यारे भाई सरबजीत को बचाने की कोशिश के लिए एक व्यवस्था, एक देश, लोगों से और खुद से लड़ाई लड़ी।'

रणदीप हुड्डा आगे लिखते हैं, 'बहुत भाग्यशाली था कि उनका प्यार और आशीर्वाद मिला और इस जिंदगी में राखी को कभी याद नहीं किया। विडंबना यह है कि जब हम आखिरी बार मिले थे, मैं पंजाब के खेतों में शूटिंग कर रहा था जहां हमने भारत-पाक सीमा बनाई थी। नवंबर की देर रात ठंड और कोहरा था लेकिन उन्हें इस सब की परवाह नहीं थी। वह खुश थीं कि हम सीमा के एक ही तरफ थे।

"खुश रहो, जुग जुग जियो" वह अक्सर अपनी बातचीत इसके साथ समाप्त करती थीं। मैं वास्तव में धन्य महसूस करता हूं। दलबीर जी के पास समय नहीं था। आई लव यू, आई मिस यू और मैं हमेशा आपके प्यार और आशीर्वाद को संजोकर रखूंगा।'
जानिए क्या है सरबजीत की कहानी?
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने 2016 में आई फिल्म 'सरबजीत' में दलबीर के भाई सरबजीत का रोल प्ले किया था। सरबजीत पिछले कई साल से पाकिस्तान की कोट कलाखपत जेल में बंद थे। गौरतलब है कि 1990 में सरबजीत सिंह नशे की हालत में पाकिस्तान पहुंच गए थे, जहां पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उन पर बम धमाकों में शामिल होने का आरोप लगाया।

सरबजीत को भारत का जासूस बताया गया। इसके बाद पाकिस्तान की अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई। इस दौरान दलबीर कौर ने अपने भाई को बचाने के लिए हर कोशिश कर डाली। बहन दलबीर ने पाक जेल में बंद भाई को देश वापस लाने के लिए मुहिम छेड़ी थी और कई साल तक संघर्ष करती रहीं।
दलबीर कौर कई सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार इसमें जीत भी गईं, लेकिन जिन दिन सरबजीत सिंह को रिहाई दी जानी थी उससे एक रात पहले ही कुछ कैदियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। भाई-बहन के इसी संघर्ष और उनके रिश्ते को फिल्म 'सरबजीत' में दिखाया गया था।

फिल्म में जहां रणदीप हुड्डा, सरजबीत के किरदार में थे, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभाया था। इस फिल्म के खूब चर्चे हुए थे और रणदीप के सरबजीत के रूप में ढलने की भी तारीफ हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सरबजीत ने कमाल करके दिखाया था।
सरवजीत की बहन ने रणवीर से लिया था वादा!
इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दलबीर कौर भी मौजूद थीं और वह रणदीप को सरबजीत के किरदार में देख भावुक हो गई थीं। इस दौरान रणदीप और दलबीर दोनों ने एक साथ एक अच्छा बंधन शेयर किया। इस भाई-बहन का रिश्ता इतना पवित्र था कि दलबीर ने रणदीप को मरने पर 'कंधा' देने के लिए कहा था।

रणदीप ने इसे स्वीकार कर लिया था। रविवार को अंतिम संस्कार में उपस्थित हुए एक्टर ने जैसा वादा किया था, वैसा ही किया। रणदीप हुड्डा ने न केवल दलबीर कौर को 'कंधा' दिया, बल्कि चिता को आग भी दी।