नहीं रहे सदाबहार अभिनेता रमेश देव, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन!

हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) अब हमारे बीच नहीं रहे। रमेश देव का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। रमेश देव ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली, उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है।

पिछले महीने रमेश देव को जी अवॉर्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने कहा था कि वह 100 साल जिएंगे। लाइफ को लेकर वह काफी पॉजिटिव रहते थे। रमेश देव का निधन हार्ट अटैक से हुआ उनकी मृत्यु से फैंस काफी उदास हैं। उनके बेटे अजिंक्य देव ने उनके निधन की खबर दी।
राजेश खन्ना हो या अमिताभ सभी के साथ किया काम!
रमेश देव (Ramesh Deo) ने 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था, वे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे और कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया। रमेश देव की पहली फिल्म राजश्री प्रॉडक्शन्स की 'आरती' थी। रमेश ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों के साथ काम किया। इंडियन फिल्म और टेलीविजन एक्टर एक थिएटर आर्टिस्ट भी थे।

उनका जन्म कोल्हापुर, महाराष्ट्र में 30 जनवरी को हुआ था। तीन दिन पहले ही रमेश देव ने अपना 93वां जन्मदिन मनाया था। अपने पुरे फ़िल्मी करियर के दौरान रमेश देव ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए। 11 पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2013 में इन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म इंडस्ट्री में इनका काफी कॉन्ट्रीब्यूशन रहा है।
रमेश देव की पत्नी भी है एक्ट्रेस
बतौर एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में जब रमेश देव ने कदम रखा था तो इन्होंने मराठी ही फिल्म में काम किया था, जिसका नाम 'पातलाची पोर' था। रमेश देव ने अपनी पत्नी संग भी कई फिल्में कीं। दोनों को साथ में काफी पसंद किया गया। इनकी परफॉर्मेंस को भी सराहा गया।

रमेश देव ने कई हिट फिल्में दीं. इसमें 'आनंद', 'घराना', 'सोने पे सुहागा', 'गोरा', 'मिस्टर इंडिया', 'कुदरत का कानून', 'दिलजला', 'शेर शिवाजी', 'प्यार किया है प्यार करेंगे' जैसी कुछ फिल्में शामिल रहीं।
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राज ठाकरे

अंतिम यात्रा से पहले उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, देव साहब को अंतिम विदाई देने राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी पहुंचे थे। बॉलिवुड अभिनेता महेश मांजेकर, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, रजा मुराद, सयानी गुप्ता से लेकर राज ठाकरे समेत कई हस्तियां रमेश देव को अंतिम विदाई देने पहुंचे।