आर माधवन के बेटे ने फिर बढ़ाया भारत का मान, सिल्वर के बाद जीता गोल्ड!

 | 
 rmadhwan

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने डेनिश ओपन 2022 में रजत पदक जीतने के बाद गोल्ड मेडल भी जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है।  वेदांत माधवन (vedaant madhavan) ने तैराक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल दिलाया। जानकारी के मुताबिक, वेदांत ने फ्री स्टाइल तैराकी 800 मीटर स्पर्धा में ये जीत हासिल की है। 

बेटे की जीत पर माधवन और उनकी पत्नी सरिता बिरजे बेहद खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेदांत की जीत की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ खुशियां शेयर की। 

आर माधवन ने बेटे की जीत पर जताई ख़ुशी 

आर माधवन ने भी ट्वीट कर बेटे की जीत की खुशी जाहिर की है, जिसमे उन्होंने लिखा:-

"और इसलिए आज भी जीत का सिलसिला जारी है...वेदांत माधवन नो डेनमार्क ओपन में स्वर्ण पदक जीता प्रदीप सर (कोच) स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया आप सभी के निरंतर आशीर्वाद के लिए।"


यंहा देखिये माधवन के बेटे का वीडियो!


आपको बता दे, इस ट्वीट के साथ आर माधवन ने अपने बेटे की तस्वीर और वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्हें मेडल प्रदान किया गया है और वह अपने सह प्रतिभागियों के साथ नजर आ रहे हैं।

एक्टिंग नहीं खेल को चुना!

आपने अक्सर देखा होगा कि बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे एक्टिंग को ही अपना कॅरियर चुनते है। लेकिन आर माधवन के बेटे ने ऐसा नहीं किया, उन्होंने एक्टिंग की जगह देश का नाम रौशन करने की ठानी। और इसीलिए अब वो अपने इस जुनून से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 

बेटे के लिए दुबई शिफ्ट हुए माधवन 

जैसा कि आप जानते है कि माधवन बॉलीवुड के फेमस एक्टर है। वंही जब बात उनके बेटे के भविष्य को लेकर आई तो माधवन ने बिना किसी देर किये दुबई शिफ्ट हो गए। ताकि उनके बेटे की ट्रेनिंग अच्छे से हो सके। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि:-

madhwan

महामारी की बजह से भारत में ज्यादातर स्विमिंग पूल बंद पड़े हैं। कुछ स्विमिंग पूल खुले भी हैं तो वहां कोई सुविधाएं ही नहीं हैं। अब उनके बेटे को अपनी तैयारी में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़ा इसीलिए माधवन ने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट होने का फैसला कर लिया।