देशभर में फिर किया पिता का नाम रोशन, लोगो ने आर माधवन के बेटे को बताया असली सोना!

 | 
r madhvan son vedant

फिल्‍म स्‍टार आर माधवन (R Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने एक बार फिर अपने पापा को अपने ऊपर प्राउड फील कराने का मौका दिया है। खबर है कि माधवन के 16 वर्षीय बेटे वेदांत ने हाल ही में बेंगलुरू में आयोज‍ित जूनियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंपियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए सात मेडल जीते हैं। बेटे की इस जीत की खुशी में पापा माधवन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।

आजतक की एक रिपोर्ट्स अनुसार, वेदांत ने हाल ही में बेंगलुरू में आयोज‍ित जूनियर नेशनल एक्वाट‍िक चैंपियनश‍िप में महाराष्ट्र के लिए सात मेडल जीते हैं। अब इस सफलता के बाद, सोशल मीडिया पर भी यूजर्स वेदांत माधवन को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं। 

वेदांत ने रोशन किया पिता का नाम!

r madhwan son vedant

वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोज‍ित स्व‍िमिंग चैंपियनश‍िप में चार सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल जीते हैं। The Bridge की रिपोर्ट के मुताबिक  वेदांत ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 1500  मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग, 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग रीले इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्व‍िमिंग इवेंट में उन्होंने ब्रोंज मेडल हासिल किया। 

आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर डालकर अपने बेटे की सफलता पर लिखा:-

"गुड जॉब वेदांत, हमे आपकी सफलता पर गर्व है।"

वेदांत पहले भी कर चुके है पिता का नाम रोशन 

r madhwan son vedant

एक्टर आर. माधवन इस वक्त बेहद खुश हैं। होना भी चाहिए, क्योंकि उनके बेटे ने 7 मैडल जीत देश में नाम रोशन कर दिया। हालाँकि माधवन के लिए ये पहली ख़ुशी नहीं है, उनके बेटे वेदांत पहले भी ऐसा ही कारनामा कर उनका नाम देशभर में रोशन कर चुके है। मीडिया खबरों के अनुसार, एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस बारे में माधवन ने सोशल मीडिया पर लिखा था:-

‘भारत ने एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता। भगवान की कृपा है, भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वेदांत का ये पहला मेडल है।’

आपको बता दे, माधवन अक्सर ही अपने बेटे के अचीवमेंट को सेलिब्रेट करते हैं।  सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके उसे बधाई देते हैं। पिछले साल थाईलैंड में एक इंटरनेशनल स्विम मीट में वेदांत ने कांस्य पदक जीता था। तब भी माधवन ने तस्वीर पोस्ट करके बधाई दी थी। 

लोगों ने कहा 'आदर्श बाप-बेटे की जोड़ी'

r madhwan son vedant

ट्व‍िटर पर लोगों ने वेदांत की इस कामयाबी की सराहना की है। लोगों ने वेदांत को बधाई देते हुए, उसे और माधवन को आदर्श बाप-बेटे की जोड़ी बताई है। एक यूजर ने लिखा:- 

'गर्व पिता...कोई पब्ल‍िस‍िटी नहीं कुछ नहीं...ये कुछ महान लोग हैं। तुम्हें और ताकत लड़के।' एक ने लिखा- 'एक स्टार पिता और उसका बेटा शायद ऐसा ही होता है।' इसी तरह अन्य लोगों ने भी ट्व‍िटर पर दोनों की प्रशंसा की है। 

ये है आर माधवन की अपकमिंग फिल्म 

r madhvan son vedant

बताते चलें कि, आर माधवन (R Madhavan) बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्‍मों के भी बड़े नाम हैं। माधवन को पिछली बार 2020 में फिल्म निशब्दम में देखा गया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीड‍ियो पर रिलीज हुई थी। वंही जीरो उनकी पिछली हिंदी मूवी थी। अगर बात करे माधवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो उनकी आने वाली फिल्‍म ‘द नंबी इफेक्‍ट’ है। यह इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर बनी है।