'मुगल आक्रांता नहीं, राष्ट्र निर्माता...' नसीरुद्दीन शाह का बयान, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल!

बॉलिवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि ये गृह युद्ध के लिए अपील कर रहे हैं। उन्होंने देश में गृह युद्ध की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि देश में सब कुछ मुस्लिमों को डराने के लिए किया जा रहा है। चर्च-मस्जिद तोड़े जा रहे अगर मंदिर तोड़ा जाए तो सोचिए कैसा लगेगा?
नसीरुद्दीन शाह का मानना है कि जो लोग मुसलमानों के नरसंहार का आह्वान कर रहे हैं वो देश में गृहयुद्ध का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा सत्ताधारी दल अलगाववाद को बढ़ावा दे रहा है और औरंगजेब को बदनाम किया जा रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने मुगलों को रिफ्यूजी तक कह डाला।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि हममें से 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से नष्ट होने वाले नहीं हैं। हम 20 करोड़ लोग लड़ेंगे। हम 20 करोड़ लोग यहीं के हैं और मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि यदि कोई अभियान शुरू होता है तो कड़ा प्रतिरोध होगा और लोगों का गुस्सा फूट पड़ेगा।
नसीरुद्दीन शाह ने मुगलो को बताया रिफ्यूजी
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। नसीरुद्दीन शाह ने मुगलों के अत्याचार को झूठा बताते हुए उन्हें रिफ्यूजी बताया। नसीरुद्दीन शाह ने मुगलों की तारीफ करते हुए कहा कि मुगलों का इस देश में बहुत योगदान रहा है। मुगलों ने देश में कई ऐतिहासिक स्मारक और गौरवशाली इतिहास दिया है। मुगलों ने संगीत, नृत्य और पेटिंग की परंपरा दी।
पाकिस्तान मीडिया में छाया नसीरुद्दीन शाह का बयान
पाकिस्तान के सरकारी ब्रॉडकास्टर रेडियो पाकिस्तान ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भारत की मोदी सरकार को घेरा है। रेडियो पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में भारत सरकार को फासीवादी सरकार करार देते हुए लिखा:-
'जाने-माने भारतीय अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने फासीवादी मोदी सरकार को मुसलमानों का नरसंहार रोकने को कहा है और चेतावनी दी है कि अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न देश को गृह-युद्ध की तरफ ले जाएगा।'
वंही बात करे भारत की तो पुरे देशभर में, नसीरुद्दीन शाह के इस तरह के बयान की आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग शाह के खिलाफ भड़के हुए दिखाई दे रहे है। यूजर्स उनके रिएक्शन पर तरह-तरह के कमेंट दे रही है। नसीरुद्दीन शाह के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों के अलग- अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।