"The Kashmir Files" पर नाना पाटेकर ने कह दी ऐसी बात कि सोशल मीडिया पर बिफर पड़े लोग!

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में है। फिल्म कमाई के मामले में लगातार नया इतिहास लिखती जा रही है। हाल ही में फिल्म ने 100 करोड़ी क्लब को पार कर नया कीर्तिमान लिख दिया है। जंहा एक तरफ एक फिल्म की तारीफ हो रही है वंही दूसरी तरफ फिल्म के आलोचक भी नजर आ जायेंगे। इसीक्रम में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर का रिएक्शन सामने आया है। 'द कश्मीर फाइल्स' पर क्या बोले नाना? आइये जानते है।
The Kashmir Files पर नाना पाटेकर ने खुलकर रखी बात
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच नाना पाटेकर ने भी अपनी राय रखी है। आजतक के मुताबिक नाना पाटेकर ने कहा:-
''देश में अमन-शांति का माहौल है। यहां हर धर्म के लोग आपस में मिलकर एक साथ रहते हैं। हिंदू और मुसलमान दोनों को एक-दूसरे की जरूरत है। ऐसे में बेवजह बखेड़ा खड़ा करना ठीक नहीं है। किसी भी फिल्म की वजह से दोनों के बीच की शांति संकट में नहीं आनी चाहिए। जो ऐसा शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे जवाब मांगना चाहिए।''

"फिल्म देखकर समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे"

नाना पाटेकर ने कहा है कि भारत हिंदू और मुसलमान दोनों का देश है। ऐसे में समाज में विभाजन और भेदभाव करना ठीक नहीं है। अगर बंटवारा हो रहा है तो ये गलत है। नाना पाटेकर ने आगे साफ शब्दों में कहा कि ये फिल्म देखने के बाद समाज के दो टुकड़े हो जाएंगे। समाज में दरारें डालना किसी भी तरह से ठीक नहीं है।
फिल्म को मिल रहा है पॉजिटिव रिव्यूज

आपको बता दे, 'द कश्मीर फाइल्स' की एक तरफ तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ आलोचना भी। लेकिन आलोचना के मुताबिक पॉजिटिव रिव्यूज ज्यादा दिखाई पड़ रहे है। इसका मतलब साफ़ है कि फिल्म जिस मकसद से बनाई गई है बह मकसद साफ़ तौर पर दर्शको को पसंद आ रहा है। इसीलिए तो फिल्म लगातार जबरदस्त कमाई करती जा रही है।
फिल्म डायरेक्टर को मिली धमकी, तो सरकार ने दी सुरक्षा
Thank you @PMOIndia @narendramodi for making such a strong argument for FoE and TRUTH. A #NewIndia is emerging. pic.twitter.com/mpUDoAdZsc
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 15, 2022
गत दिनों एक खबर आई कि 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को लोग धमकी भरे वीडियो भी भेज रहे है। ऐसे में सरकार ने तुरंत डायरेक्टर को वाय-कैटेगरी की सुरक्षा दे दी। जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।
राजनीतिक रिएक्शन
PM Narendra Modi Appreciated Vivek Agnihotri's Film #TheKashmirFiles; he Met The Makers Of The Movie And Congratulated Them For The Sucess. @vivekagnihotri #PMModi pic.twitter.com/9fptUz4fDg
— Organiser Weekly (@eOrganiser) March 13, 2022
After the boldest decision of the abrogation of article 370 @AmitShah ji has started the process of bonding hearts. I have no doubt that Kashmir will emerge as an example of humanity and oneness for the world to follow. pic.twitter.com/15gEbk2cXL
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 16, 2022
“The film #TheKashmirFiles boldly reveals the inhuman horror of religious bigotry and terrorism.” : Designated CM Yogi Adityanath @myogiadityanath
— Organiser Weekly (@eOrganiser) March 20, 2022
@AnupamPKher @vivekagnihotri pic.twitter.com/inPvxJlUs6
आपको बता दे, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है। तमाम राज्य सरकार फिल्म के सपोर्ट में खड़ी दिखाई दे रही है। इसी दौरान फिल्म को पीएम नरेंद्र मोदी का भी साथ मिल चुका है। वंही फिल्म निर्माता टीम गृहमंत्री अमित शाह के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर बधाई ले चुकी है।