साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के घर छाया मातम, बड़े भाई का हुआ निधन!

 | 
mahesh babu

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के बड़े भाई और एक्टर-प्रोड्यूसर रमेश बाबू का शनिवार (8 जनवरी) देर रात निधन हो गया है। वे 56 साल के थे। मशहूर तेलुगु अभिनेता और पूर्व सांसद, घटमनेनी शिव राम कृष्ण के सबसे बड़े बेटे, रमेश बाबू ने 12 साल की उम्र से अभिनय करना शुरू कर दिया था।  

रमेश के निधन की खबर ऐसे समय में आई है, जब महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव हैं और आईसोलेशन में रह रहे हैं। रमेश बाबू के निधन की खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस और साउथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

वहीं महेश बाबू ने भी अपने बड़े भाई रमेश के निधन पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, उन्होंने लिखा:-

"आप मेरी प्रेरणा, ताकत, हिम्मत और सब कुछ थे। अब आप नहीं हो, तो मैं आज उस आदमी का आधा भी नहीं रह गया हूं, जो मैं था। आपने मेरे लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद। अब बस आराम करो। आप हमेशा मेरे 'अन्नया' रहोगे। लव यू फॉरएवर।"

mahesh babu

अभिनेता चिरंजीवी कोनिडेला ने लिखा, ‘रमेश बाबू के निधन से स्तब्ध और गहरे दुख में हूं। श्री कृष्णा गरु, महेश बाबू और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ईश्वर परिवार को इस दुखद समय से निपटने की शक्ति प्रदान करें।‘


आपको बता दे, जैसे ही परिवार ने शनिवार देर रात रमेश बाबू की मौत की खबर सोशल मीडिया पर साझा की, तेलुगु फिल्म उद्योग के कई सदस्यों ने अपनी संवेदना व्यक्त की। रमेश बाबू के पार्थिव शरीर को रविवार को सुबह 11 बजे से पद्मालय स्टूडियो में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। दोपहर करीब 12 बजे महाप्रस्थानम में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

3 दिन पहले महेश बाबू आए थे कोविड पॉजिटिव!

महेश बाबू 3 दिन पहले 6 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी महेश ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। बता दें कि हाल ही में महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं।