जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम पर सारी पोस्ट हुईं डिलीट? कंफ्यूजन में हैं फैंस...आखिर हुआ क्या?

जॉन अब्राहम, परिचय की कोई ज़रूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग के साथ टॉप स्टार बने हुए है। लेकिन 14 दिसंबर को ऐसी खबर आई है, जो उनके फैन्स को कन्फ्यूज़ कर सकती है। खबर ये है कि जॉन ने अपने ऑफिशियल इन्स्टा अकाउंट से अपनी सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं। अब ये कैसे हुआ किसने किया? ये कोई नहीं जानता, फ़िलहाल तो नहीं। लेकिन कुछ लोग इसको हैकर्स की हरकत जरूर बता रहे है। क्या है पूरा माजरा आइये जानते है।
इंस्टाग्राम पर सारी पोस्ट हुईं डिलीट
बॉलिवुड के सबसे फिट और आकर्षक ऐक्टर्स में से एक जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस और फिल्मों के कारण चर्चा में रहते हैं। अब जॉन एक अलग ही कारण से सुर्खियों में आ गए हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से अचानक सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी गई हैं। माना जा रहा है कि जॉन का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है। हालांकि अभी तक जॉन अब्राहम की तरफ से इस बारे में कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम की इंस्टाग्राम पर अच्छा-खासी फैन फॉलोअर्स हैं। उन्हें 9 मिलियन से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। उनकी सारी पोस्ट डिलीट होने के बाद फैंस कंफ्यूज हैं।
जॉन की सारी पोस्ट्स डिलीट होने के बाद उनके फैन्स कयास लगा रहे हैं कि आखिर क्या वजह है जिस कारण जॉन ने ऐसा किया होगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जॉन का अकाउंट हैक होने की भी बात कही जा रही है। इस मामले में अभी जॉन की ओर से कोई सफाई नहीं आई है।
वंही कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि जॉन के अकाउंट से सारी पोस्ट्स डिलीट होना एक प्रमोशनल स्ट्रैटिजी हो सकती है। उनकी अगली फिल्म 'अटैक' रिलीज होने वाली है और पोस्ट्स डिलीट करके वह यह जताना चाहते हैं कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर हैकर्स ने अटैक किया गया है। जब जॉन की तरफ से इस बारे में कोई स्टेटमेंट नहीं आता है तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
आपको बता दे, जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कृति सेनन, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स फॉलो करते हैं। उन्हें हाल ही में सत्यमेव जयते 2 में देखा गया था, जो 25 नवंबर को रिलीज हुई थी।
बर्थडे से पहले डिलीट हुईं सारी पोस्ट
जॉन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खासे सक्रिय रहते थे और अपनी तस्वीरों और वीडियोज को पोस्ट करते रहते थे। जॉन अब्राहम का 3 दिन बाद यानी कि 17 दिसंबर को बर्थडे है। ऐसे में अचानक उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पोस्ट डिलीट हो जाने पर फैंस हैरान हैं।
सोशल मीडिया पर जॉन के इन्स्टा अकाउंट डिलीट होने के बाद उनके फैन्स अचरज में पड़ गए। जॉन के एक फैन ने लिखा, ये इन्स्टाग्राम पर क्या हो रहा है बाबा?
वंही फिल्म क्रिटिक जोगिंदर टूटेजा ने लिखा, क्या हुआ है यहां? क्या अब जॉन अब्राहम के सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बारी है। क्या जॉन पर अटैक हुआ है? या कुछ उससे भी बुरा हुआ है। मुझे यकीन है इन्वेस्टिगेशन शुरू हो गई होगी।