इरफान खान की आखिरी फिल्म रिलीज, जिसकी शूटिंग के दौरान वो मरते-मरते बचे थे!

 | 
irfan khan

इरफान खान की अनरिलीज्ड फिल्म ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ 31 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है। ZEE5 ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’ का ट्रेलर पोस्ट किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “हत्या. रहस्य. तबाही #ZEE5 पर @IrrfanK, #MurderAtTeesriManzil302 की अनदेखी फिल्म देखें। 

इरफ़ान खान. 29 अप्रैल, 2020 को इरफ़ान दुनिया से रुख़सत हो गए। पीछे छोड़ गए अपने बेहतरीन अभिनय से सजी फ़िल्में और ढेर सारी यादें। इन्ही में से एक है उनकी ये आखिरी फिल्म। 

"मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302"

irfan khan

इरफ़ान खान की ऐसी भी कई फिल्में हैं जो बनीं लेकिन कभी रिलीज़ नहीं हो पाईं। ऐसी ही इरफ़ान की एक अटकी हुई फ़िल्म 14 साल बाद अब फाइनली रिलीज़ होने जा रही है। इरफ़ान की ये ‘स्ट्रेट फ्रॉम द वॉल्ट’ फ़िल्म का नाम है ‘मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302’. जिसे नवनीत बाज सैनी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रणवीर शौरी और लकी अली भी अहम भूमिका में हैं। 

कब आ रही है फिल्म?

‘मर्डर एट तीसरी मंज़िल 302’ साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। इरफ़ान की ये आखिरी फ़िल्म आप ज़ी5 पर 31 दिसंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे।  स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी आने वाली तीन फिल्में- इरफान खान-स्टारर ‘मर्डर एट तीसरी मंजिल 302’, ‘वाह जिंदगी’ और ‘टर्टल’- दोनों संजय मिश्रा अभिनीत 31 दिसंबर को रिलीज होंगी। 


कहानी एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बहुत सारे ट्विस्ट के साथ सामने आती है। वन की एक स्लाइस ऑफ लाइफ कहानी के रूप में डेसक्राइब, “वाह जिंदगी” एक चंचल लड़के के बारे में है जो अपने अतीत को भुनाने के लिए तैयार है. इसमें नवीन कस्तूरिया, प्लाबिता बोरठाकुर, विजय राज, धर्मेश व्यास और मनोज जोशी भी हैं।