फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘तूफ़ान’ पर रिलीज़ से पहले ही बवंडर क्यों मच गया?

एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, राइटर फरहान अख़्तर की नई फिल्म आ रही है। नाम है तूफान। फिल्म 16 जुलाई को रिलीज़ हो रही है, इसमें फरहान एक बॉक्सर की भूमिका में हैं और इसी भूमिका के स्ट्रगल के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी है। अब इस अपकमिंग फिल्म तूफान को लेकर खूब शोर मचा हुआ है।
10 जुलाई को ट्विटर पर #Boycott Troofan ट्रेंड हो रहा है। हेटर्स ने फिल्म पर लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया है। हेटर्स ने फिल्म की फोटो साझा कर इसे खूब ट्रोल किया है. लोगों ने #BoycottToofan, #Boycottlovejihad जैसे हैशटैग्स के साथ ट्विटर पर तूफान के खिलाफ जमकर बखेड़ा खड़ा किया है।

बता दें कि फिल्म में फरहान के कैरेक्टर का नाम है अजीज अली और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के कैरेक्टर का नाम है पूजा शाह। बस इसी आधार पर ट्विटर की जनता ने फिल्म पर ही सवाल उठा दिए। ये ट्वीट पूरे विवाद की जड़ को बताने के लिए काफी है। कुछ ने इसे भारतीय संस्कृति और धर्म के खिलाफ बताया है।
Someone sent me this.#BoycottToofaan pic.twitter.com/1NjW4RMgmJ
—![]()
राम भक्त कटर हिन्दुत्व समर्थक शिवाय
![]()
(@Mahakal_bhakt_0) July 10, 2021
एक यूजर ने लिखा- हर उस फिल्म को बॉयकॉट करें जो हमारी संस्कृति के विरोध में है। कुछ लोगों ने CAA आंदोलन के दौरान फरहान अख्तर के मुखर होने की बात को छेड़ा है।
कुछ और ट्वीट्स देखिए.
Boycott love jihad#BoycottToofaan
— Panchratan (@amirakfkhan) July 10, 2021
“लव जिहाद” पर बनी फिल्म ” तूफान ” का मैं पूर्ण रूप से बहिष्कार करता हूँ ।
— Ambikesh Pandey (@AmbikeshBJP) July 10, 2021
और आप#BoycottToofaan
Today in Hindu-majority country of India, insult and mockery of Hindu Dharma, Hindu deities n Hindu customs is going on unabated through mediums like Web series, movies, social media and so on.
— Suman H P (@Suman_H_P) July 10, 2021
Unity of Hindus is the only way to stop These issues, so support#BoycottToofaan pic.twitter.com/J5dfxarcSt
They can’t reels hinduphonic context so shamelessly and run away each and every time !!
— Ujjawal Thakur (@uraj7777) July 10, 2021
Boycott it with all your deeds !!
It’s our turn now !#BoycottToofaan https://t.co/tf2XCeyJ3i
क्या ख़ास है तूफान में?
Dil mein koi aag phirse jaagi hai
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 29, 2021
Tann mein soya lahoo aankhein malta hai
Ik zid apna rasta dhoond rahi hai
Toofaan jo tham sa gaya tha phir chalta hai#Toofaan Trailer out tomorrow at 12 PM#ToofaanOnPrime pic.twitter.com/9tTjY4W0nU
बता दें कि ‘तूफान’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फरहान बॉक्सर का रोल कर रहे हैं और धाकड़ मसक्यूलर बॉडी बनाए बॉक्सिंग रिंग में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में उनके कोच का रोल कर रहे हैं परेश रावल। फरहान इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी स्पोर्ट्सपर्सन मिल्खा सिंह का रोल कर चुके हैं।
मालूम हो मार्च में भी तूफान को लेकर खूब बवाल हुआ था। फरहान ने नागरिकता कानून (CAA)का विरोध किया था, जिस कारण लोगों ने एक्टर के खिलाफ भी रोष जताया था। उस वक्त एक यूजर ने लिखा- फरहान ने CAA आंदोलन के दौरान कहा था कि जब इतने लोग प्रोटेस्ट करते हैं तो ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए मैं भी अब इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहा हूं।
Trending in India
— Keshav Pandey (@KeshavPandeyWB) July 10, 2021![]()
Say Loudly #BoycottToofaan@beingarun28 pic.twitter.com/XfSxne5sy1
बता दें, फिल्म का टीजर रिलीज होने से पहले ये खबर सामने आई थीं कि प्राइम वीडियो इस फिल्म में फरहान के किरदार का नाम बदलना चाहता है क्योंकि वह फिल्म में मृणाल ठाकुर के किरदार और बॉक्सर के बीच प्रेम कहानी को लेकर कोई नया विवाद नहीं चाहता। लेकिन टीजर देखकर यह साफ हो गया था कि ऐसा कुछ बदलाव नहीं हुआ है।