Dilip Kumar Death: नहीं रहे महा-सुपरस्टार दिलीप कुमार, हुआ मुंबई में निधन

देश के लोगों के लिए बुधवार की सुबह एक बुरी खबर लेकर आया। हिंदी सिनेमा जगत में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन (Dilip Kumar Death) मुंबई में हो गया। वो 98 साल के थे, आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिसके बाद उनके निधन की खबर आई। दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके निधन की सूचना पहुंचते ही उनके करोडो फैंस में उदाशी छा गई।

दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा:-
‘बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे।’
With a heavy heart and profound grief, I announce the passing away of our beloved Dilip Saab, few minutes ago.
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) July 7, 2021
We are from God and to Him we return. – Faisal Farooqui
Dilip Kumar Death & Birth
- Dilip Kumar Birth: 11 December 1922 (age 98 years), Qissa Khwani Bazaar, Peshawar, Pakistan.
- Dilip Kumar Death: 07 July 2021.
एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्ट्स थीं कि उनके लंग्स में फ्लूइड इकट्ठा था जिसके ट्रीटमेंट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद 29 जून को कुछ दिक्कत महसूस होने पर उन्हें फिर से हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाना पड़ा।

अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) ने देर सोमवार एक बयान जारी कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी थी। यह बयान दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से जारी किया गया था, जिसमें लिखा था:-
“हम दिलीप साहब पर ईश्वर की असीम कृपा के लिए आभारी हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हम अभी भी अस्पताल में हैं और आपसे दुआएं करने की अपील करते हैं ताकि इंशाअल्लाह वह जल्दी ठीक होकर अस्पताल से छूट जाए.”

और आज उनके निधन की खबर आई.