धर्मेंद्र ने फार्म हाउस पर 'चक्की पीसिंग ऐंड पीसिंग', शेयर किया मजेदार वीडियो

 | 
dharemdrna

धर्मेंद्र की उम्र 86 वर्ष है, उन्हें बॉलीवुड का हीमैन भी कहा जाता है। धर्मेंद्र फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और उनके वीडियो और तस्वीरें काफी पसंद किए जाते हैं। 

धरम पा जी दिल से अभी भी जवान हैं। धर्मेंद्र अपनी सेहत का ख्याल तो रखते ही हैं फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो शेयर कर ‘एक पंथ दो काज’ वाली कहावत को चरितार्थ किया है। 

धर्मेंद्र का वायरल वीडियो 

dharmendra

इस वीडियो में धर्मेंद्र साइकलिंग करते नजर आ रहे हैं। इस साइकल के साथ एक चक्की लगी हुई है जिसमें अनाज डालकर पीसा जा रहा है। धर्मेंद्र इस साइकल के जरिए अनाज पीसते नजर आ रहे हैं। 

धर्मेंद्र ने इसके साथ एक मजेदार कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, 'साइकलिंग साइकलिंग साइकलिंग ऐंड...चक्की पीसिंग ऐंड पीसिंग ऐंड पीसिंग...हाहाहा।' बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी फिल्म 'शोले' में यह 'चक्की पीसिंग' का फेमस डायलॉग बोला था।

dharmendra

इस तरह धर्मेंद्र बहुत ही मजे के साथ साइकिल चला रहे हैं और वह अपनी एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। इस तरह साइकलिंग के साथ चक्की पीस रहे हैं, और गेहूं का आटा बना रहे हैं। 

धर्मेंद्र के फैंस कर रहे इस जुगाड़ की तारीफ

धर्मेंद्र को वर्कआउट करने के साथ-साथ ही गेहूं पीसते देख फैंस एक बार फिर उनकी तारीफ में उतर आए। एक ने लिखा ’86 साल के ओल्ड यंग बॉय…ये है गरम धरम’ तो दूसरे ने लिखा ‘आप बहुत डाउन टू अर्थ हैं।  ईश्वर आपको लंबी उम्र दें और हमें इसी तरह हर दिन प्रेरणा देते रहें।'

dharemdra

एक फैन ने ‘जाट का थॉट’ लिखा तो वहीं एक ने लिखा ‘अंकल जी देसी जुगाड़ लगता, घर दे आटा चक्की।' धरम पा जी के फैंस उन्हें इसी तरह खुश और एनर्जेटिक रहने की लगातार दुआएं दे रहे हैं। 

धर्मेंद्र का वर्कफ़्रंट 

धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'यमला पगला दीवाना' में देखा गया था। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। वहीं अब वे अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' की शूटिंग की तैयारी में लगे हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा करेंगे।