मशहूर अभिनेता अनु कपूर के साथ हुई लूट, एक्टर ने वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती!

दिग्गज एक्टर अनु कपूर फ्रांस टूर पर हैं। पर उनके पास फ्रांस से लाने को केवल अच्छी यादें ही नहीं बल्कि कुछ कड़बी यादें भी हैं। क्यूंकि यूरोप घूमने गए अनु कपूर के साथ बंहा एक बड़ा कांड हो गया, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस के साथ साझा की है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
अनु कपूर के साथ फ्रांस में हुई लूट!
दरअसल, दिग्गज अभिनेता अनु कपूर इन दिनों यूरोप टूर पर फ़्रांस घूमने गए हुए है। जंहा पर उनके साथ लूट-पाट हो गई। और इसी लूट-पाट में उनका iPad, क्रेडिट कार्ड और कैश से भरा बैग ले उड़े चोर। अपने साथ हुए इस दुघर्टना की जानकारी देते हुए अनु कपूर ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि कैसे और कहां उनके साथ ये घटना घटी।
Some people looted Bollywood actor #AnuKapoor ji in #France. @AFP @PoliceNationale pic.twitter.com/Xv0qAfae2u
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) June 21, 2022
अनु कपूर द्वारा शेयर किये गए वीडियो में बह कहते दिख रहे है कि, "डिजॉन विले, पेरिस के पास जो जगह है, फ्रांस में वहां पर समान चड़ा रहे थे, आए कुछ लोग हेल्प करने के लिए मेरा प्राडा का बैग चोरी करके ले गए। उसमें बहुत सारा स्विस-फ्रैंक कैश रखा हुआ था, यूरो कैश रखा हुआ था, मेरा iPad था, मेरी डायरी थी, मेरा क्रेडिट कार्ड था। सब कुछ चोरी करके ले गए।"
अनु कपूर इस वीडियो में आगे कहते है कि, "फ्रांस में जब भी आप लोग आओ तो बहुत ख्याल रखना, एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं। तो आप जरा ध्यान रखिएगा, कभी फ्रांस आएं तो चोरों से सावधान रहें, बहुत होशियारी बरतें। मैंने सोचा कि मैं आपको आगाह कर दूं, चेतावनी दे दूं कि फ्रांस में जब घुसो तो बहुत होशियारी के साथ।"
Sharing with you experience of my trip to Dijon Ville and Paris in France .@sachintailang @tourismFrance @TourismParis #Europe #traveldiaries @TimesNow @timesofindia @HindustanTimes @ABPNews @aajtak pic.twitter.com/j7TwKRL67M
— ANNU KAPOOR (@annukapoor_) June 22, 2022
अनु कपूर वीडियो में आगे कहते दिख रहे है कि, "अभी पेरिस पहुंचकर मैं पुलिस में कंप्लेंट लिखाऊंगा। यहां के रेलवे वालों ने सपोर्ट किया कि वो मेरे साथ चलके थोड़ी हेल्प करेंगे। मेरे साथ बहुत बड़ी ट्रेज्डी हो गई है, थैंक गॉड पासपोर्ट मेरे पास मौजूद है। मैं यूरोप के टूर पर हूं, दुख की बात है कि मेरे गैजेट्स और कीमती सामान के साथ मेरा बैग फ्रांस में चोरी हो गया है।"
आपको बता दे, अनु कपूर ने दो वीडियो शेयर किये है। जिसमे बह फ्रांस टूर के अपने खराब अनुभव के बारे में फैंस को बताते दिख जाएंगे। इस वीडियो में अनु कपूर ने मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्टर एस. जयशंकर, फ्रांस टूरिज्म, फ्रांस पुलिस और द एंबेसी ऑफ इंडिया (पेरिस) को भी टैग किया है।
यूजर्स का रिएक्शन!
अनु कपूर के वीडियो शेयर करने के बाद, यूजर्स के कमेंट की झड़ी लग गई। एक के बाद एक यूजर्स ने अनु कपूर के साथ हुए दुर्व्यवहार की आलोचना की और कुछ ने अपने खराब अनुभव भी कमेंट में शेयर किये। एक यूजर्स ने लिखा, "सुनकर बुरा लगा. पर मैं इससे खुद को जोड़ सकती हूं। 2015 में पेरिस एफिल टावर में मेरी मां के बैग से बहुत सारा पैसा चोरी हो गया था। ये दिल तोड़ने वाला है।' दूसरे ने लिखा- 'बहुत बुरा हुआ...हमें सावधान रहने की सलाह देने के लिए थैंक्स और प्लीज अपना ख्याल रखें।'