अक्षय कुमार को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सीएम ने दिया ये सम्मान...देखिये तस्वीरें!

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से, उनके आवास में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और पुष्प गुच्छ दिए। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी।
ब्रांड एंबेसडर बनेंगे अक्षय कुमार!
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अब वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।
आपको बता दें कि इसके लिए अक्षय कुमार ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली है। उन्होंने कहा कि देश के लिए ऐसे किसी तरह के अभियान में उनका सहयोग करना सम्मान की बात होगी। बता दें कि साल 2017 में उत्तराखंड के ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए भी अक्षय कुमार को नामित किया गया था।
What else is being in love?! We call Uttarakhand Devbhoomi for a reason. Have shot in the most exotic locations in the world but Mussoorie - लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला ♥️ pic.twitter.com/L9TDQqoHCr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 7, 2022
यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि देवभूमि उत्तराखण्ड ने @akshaykumar जी को भी अपनी नैसर्गिक सुंदरता से एक ही पल में मोह लिया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2022
जय देवभूमि जय उत्तराखण्ड#mussoorie #Uttarakhand pic.twitter.com/bFXrVHqyDb
आपको बता दे, पहाड़ों की रानी मसूरी में आए दिन फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मी सितारों की आना लगा रहता है। कई सितारें यहां सुकून के पल बिताने के लिए भी पहुंचते हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी यहां की जा चुकी है।

मसूरी में अक्षय कुमार के पहुंचने की खबर सुनते ही उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन अक्षय कुमार से नहीं मिल पाने के चलते फैंस निराश हुए। वहीं बीते दिनों मूसरी में हुई बर्फबारी में अक्षय कुमार और रकुलप्रीत ने खूब मस्ती की। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी वीडियो भी साझा की थी।
शूटिंग के लिए अच्छी जगह उत्तराखंड
आपको बता दें कि अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंची हुईं हैं। उन्होंने अपने 31 साल के फिल्मी करियर में उत्तराखंड को सबसे खूबसूरत स्थान बताया। कहा कि वह यहां की नैसर्गिक सुंदरता से प्रभावित हुए हैं।

अक्षय कुमार ने जहां एक तरफ उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं।