अक्षय कुमार को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सीएम ने दिया ये सम्मान...देखिये तस्वीरें!

 | 
akshay kumar uttrakhand

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। उन्होंने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से, उनके आवास में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाई और पुष्प गुच्छ दिए। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री को आगामी विधान सभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी। 

ब्रांड एंबेसडर बनेंगे अक्षय कुमार!

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने उन्हें (अक्षय कुमार को) एक प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। अब वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार को केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति भी भेंट की।

akshay kumar uttrakhand

आपको बता दें कि इसके लिए अक्षय कुमार ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली है।  उन्होंने कहा कि देश के लिए ऐसे किसी तरह के अभियान में उनका सहयोग करना सम्मान की बात होगी। बता दें कि साल 2017 में उत्तराखंड के ‘स्वच्छता अभियान’ के लिए भी अक्षय कुमार को नामित किया गया था। 


आपको बता दे, पहाड़ों की रानी मसूरी में आए दिन फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मी सितारों की आना लगा रहता है। कई सितारें यहां सुकून के पल बिताने के लिए भी पहुंचते हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी यहां की जा चुकी है।  

akshay kumar uttrakhand
Image Source: ANI

मसूरी में अक्षय कुमार के पहुंचने की खबर सुनते ही उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लेकिन अक्षय कुमार से नहीं मिल पाने के चलते फैंस निराश हुए। वहीं बीते दिनों मूसरी में हुई बर्फबारी में अक्षय कुमार और रकुलप्रीत ने खूब मस्ती की। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी वीडियो भी साझा की थी।

शूटिंग के लिए अच्छी जगह उत्तराखंड 

आपको बता दें कि अक्षय कुमार पिछले कई दिन से मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ अभिनेत्री रकुलप्रीत भी शूटिंग के लिए पहुंची हुईं हैं। उन्होंने अपने 31 साल के फिल्मी करियर में उत्तराखंड को सबसे खूबसूरत स्थान बताया। कहा कि वह यहां की नैसर्गिक सुंदरता से  प्रभावित हुए हैं।

akshay kumar uttrakhand
Image Source: Social Media

अक्षय कुमार ने जहां एक तरफ उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं।