'लाल सिंह चड्ढा' बॉयकॉट के बीच आमिर खान ने अपने घर पर लहराया तिरंगा, दिखाई राष्ट्रभक्ति!

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है। जंहा एक तरफ दोनों फिल्मो को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड हो रहा, वंही दूसरी तरफ सिनेमा घरो में दर्शक भी नहीं दिखाई पड़ रहे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 'लाल सिंह चड्ढा' के बिजनेस में 40% और 'रक्षा बंधन' के कलेक्शन में 30% की गिरावट देखने को मिली है।
आपको बता दे, आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म की कहानी और आमिर खान से जुड़े पुराने मामलों के चलते इसे बेहिसाब विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिन भी थिएटर्स में 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई है वहां पर ऑक्यूपेंसी लेवल बहुत कम है और इसी बीच आमिर खान अपने घर पर तिरंगा लहराते नजर आए हैं।
आमिर खान ने अपने घर पर फहराया तिरंगा!

आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म रिलीज करने के बाद ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में हिस्सा लेते हुए अपने मुंबई स्थित घर पर तिरंगा लहरा दिया है। आजादी के 75वें साल पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी इसका हिस्सा बन गए हैं। और बह भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर तिरंगा' अभियान का समर्थन कर रहे हैं।
हर घर तिरंगा अभियान को आमिर खान का सपोर्ट?
दरअसल, सोशल मीडिया पर आमिर खान (Aamir Khan) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के साथ अपनी बालकनी में खड़े दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इस तस्वीर में उनकी बालकनी की रेलिंग से भारतीय तिरंगा बंधा दिख रहा है। इस तस्वीर के वायरल होते ही ऐसा कहा जाने लगा की आमिर खान हर घर तिरंगा अभियान का समर्थन कर रहे हैं।

आपको बता दे, केंद्र सरकार की तरफ से देश के हर नागरिक से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा। अब कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी इस अभियान में हिस्सा लेते हुए अपने घर की बालकॉनी में देश का झंडा फहरा दिया है।
इन सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा!
बताते चलें कि इससे पहले कई बॉलीवुड स्टार्स भी इस अभियान को सपोर्ट करते देखे जा चुके हैं। पिछले दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्वीटर प्रोफाइनल पर तिरंगा की तस्वीर लगाते हुए लिखा था, 'आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से शान से #HarGharTiranga लहराने का वक्त आ गया है।'
आज़ादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से, शान से #HarGharTiranga लहराने का वक्त आ गया है।🇮🇳
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2022
तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'हमारा तिरंगा... हमारा गर्व। आइए संकल्प लें कि हम अपने तिरंगे को हमेशा ऊंचा रखेंगे 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा।'

इनके अलावा आर माधवन और सुष्मिता सेन जैसे स्टार्स भी आजादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर घर तिरंगा लहराने के समर्थन में दिखे थे।
आमिर खान की फिल्म पर लगे आरोप!

आपको बता दे, आमिर खान की फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि इसमें भारतीय जवानों और भारतीय सेना का अपमान किया गया है। साथ ही कहानी को तोड़ मरोड़कर अपने हिसाब से पेश किया गया है। जंहा एक तरफ पाकिस्तानी आतंकियों को इंसानियत से भरपूर दिखाने की कोसिस की गई, वंही दूसरी तरफ आमिर के पुराने बयानों को लेकर भी बिरोध हो रहा है।
'लाल सिंह चड्ढा' ने 2 दिन में कमाए 20 करोड़!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 180 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' दूसरे दिन (शुक्रवार) 8.5 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। वहीं पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म 2 दिन में इंडिया से अब तक 20.5 करोड़ रुपए का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है।
खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म के कई शोज कैंसिल!

आपको बता दे, 'लाल सिंह चड्ढा' और रक्षाबंधन को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। दोनों फिल्मों को तीन-तीन हजार स्क्रीन्स मिली थीं। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद दोनों फिल्मों के कई शोज कैंसिल भी किए जा चुके हैं। क्लैश के कारण दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ा है। अब देखना यह होगा कि इस बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश में फर्स्ट वीकेंड में दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी?