बॉलीवुड एक्टर्स ने सोनू सूद की बहन मालविका सूद के समर्थन में जारी किया वीडियो, भेजीं शुभकामनाएं

 | 
Sonu Sood And Malvika sood

पंजाब चुनाव से ठीक पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अभिनेता सोनू सूद की बहन और मोगा शहर से कांग्रेस की उम्मीदवार मालविका सूद के समर्थन में वीडियो जारी किया है। बता दें कि मालविका पंजाब विधानसभा से चुनाव लड़ रही हैं। कपिल शर्मा ने इस वीडियो के माध्यम से मालविका सूद को शुभकामनाएं भेजी हैं। 

कपिल शर्मा का वायरल वीडियो 

पंजाब के मोगा से कांग्रेस प्रत्याशी मालविका सूद के समर्थन में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। कपिल अपने वीडियो में जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं। कपिल इसका क्रेडिट सोनू सूद को देते हैं। वे कहते हैं कि:-

 "मेरी बड़ी बहन मालविका सूद को शुभकामनाएं, जो अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों भाई-बहन (सोनू और मालविका) अच्छा काम करते रहें और लोगों की मदद करते रहें। ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।" 


सोनू की बहन के सपोर्ट में हरभजन क्या बोले?


वहीं हरभजन सिंह ने कहा, "मेरे भाई सोनू सूद और बहन मालविका को शुभकामनाएं। मैं इस परिवार को कई सालों से जानता हूं और भगवान ने आपको लोगों की मदद करने की अपार शक्ति दी है। काश आप ऐसे ही लोगों की मदद करते रहें।"

सोनू सूद की बहन है मालविका सूद 

कोविड महामारी के दौरान जहां सोनू सूद ने देशभर में लोगों की मदद करने की कोशिश की, वहीं उनकी बहन मालविका सूद ने पंजाब में उनके इस काम को आगे बढ़ाया। बता दें कि मालविका सूद 20 फरवरी को होने वाले पंजाब चुनाव से पहले जनवरी में कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में उनके गृहनगर मोगा में पार्टी में शामिल किया गया।