"लाल सिंह चड्ढा" के बहिष्कार पर आमिर खान, बोले- 'अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो माफ करना"

आमिर खान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन पर रिलीज़ होने वाली है। ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म Forest Gump का ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने लीड किरदार निभाया था। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही कुछ लोग इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इस वजह से ट्विटर पर कई दिनों से #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड हो रहा है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने एक बार फिर से इस पर रिएक्ट किया है और नाराज लोगों से माफी मांगी है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं!
सोशल मीडिया पर फ़िल्म की रिलीज़ से पहले ही #BoycottLalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। अपनी फ़िल्म के बहिष्कार पर आमिर और करीना, दोनों ही बेबाकी से राय रख चुके हैं। जहां आमिर कई बार जनता से फ़िल्म देखने की अपील कर चुके हैं, वहीं करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कह दिया था कि वो किसी को फ़िल्म देखने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

वंही इस बार आमिर खान ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत की और बायकॉट ट्रेंड को लेकर रिएक्ट किया। आमिर कहते हैं, 'मैं बस अपनी फिंगर्स क्रॉस करके भगवान से दुआ कर रहा हूं। मुझे अपनी ऑडियंस पर बहुत भरोसा है। अगर मैंने किसी चीज से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं।'
If I have hurt anyone by any means, I regret it. I don't want to hurt anyone. If someone doesn't want to watch the film, I'd respect their sentiment: Aamir Khan when asked about controversy around his upcoming film Laal Singh Chaddha & calls on social media to boycott it (09.08) pic.twitter.com/iZATYGPE90
— ANI (@ANI) August 10, 2022
आमिर ने आगे बात करते हुए, 'लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ये फिल्म देखें, हमने बड़ी मेहनत से ये फिल्म बनाई है। सिर्फ मैं नहीं हूं फिल्म में, जब फिल्म बनती है, तो वो सैकड़ों लोगों की मेहनत से बनती है। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आएगी।'
बायकॉट करने के पीछे की वजह?
आपको बता दे, इस पूरे मुद्दे को लोग आमिर के 2015 के उस बयान से जोड़ कर देख रहे हैं, जो उन्होंने देश में बढ़ रही 'असहिष्णुता' को लेकर दिया था। आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें भारत में रहना चाहिए, उन्हें अपने बच्चों के लिए डर लगता है।" आमिर के इसी बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार उनके प्रोजेक्ट्स के बहिष्कार की मांग चल रही है।

दूसरा कि उन्होंने फिल्म 'पीके' में भगवान का अपमान किया था। और तीसरा कि उन्होंने कुछ साल पहले अपने शो 'सत्यमेव जयते' में कहा था कि शिव की मूर्ति पर दूध चढ़ाने के बजाय किसी बच्चे को खाना खिलाना ज्यादा बेहतर होगा। इस पर अब लोगों का कहना है कि वो 'लाल सिंह चड्ढा'पर पैसे खर्च करने के बजाय गरीब बच्चों को खाना खिलाएंगे।
आपको बता दे, बहिष्कार सिर्फ़ आमिर नहीं, अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन भी झेल रही है। दोनों की फ़िल्में रक्षाबंधन को ही रिलीज़ हो रही हैं। अक्षय की फ़िल्म पर भी लोगों ने उनके कारण आपत्ति जताई। एक इवेंट में अक्षय ने भी फ़ैन्स से बॉलीवुड का बहिष्कार न करने की अपील की।
आमिर बोले- प्लीज, मेरी फिल्म देखिए।
आमिर ने इससे पहले भी फिल्म के बायकॉट करने पर दुख जताते हुए कहा था, 'मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे अपना देश भारत पसंद नहीं है, जबकि मैं भारत और यहां के लोगों से बहुत प्यार करता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। प्लीज, मेरी फिल्म का बायकॉट मत कीजिए। प्लीज, मेरी फिल्म देखिए।'
बता दें लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म से लंबे समय के बाद आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।