आमिर खान के विज्ञापन पर विवाद! गृह मंत्री से लेकर यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी, जानिए मामला?

 | 
aamir khan

बॉलीवुड पर पिछले कुछ समय से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं। फिल्म आदिपुरुष को लेकर छिड़ा विवाद अभी थमा नहीं था कि अब 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे आरोपों में घिर गए हैं। जी हां, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए हैं। विज्ञापन एक निजी बैंक का है, जिसमें  जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। अब लोगो ने इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए आमिर को ट्रोल करना सुरु कर दिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

आमिर खान के विज्ञापन पर विवाद!

मशहूर बॉलीवुड कलाकार आमिर खान और कियारा आडवानी के एक निजी बैंक का विज्ञापन सुर्खियों में आ गया है। इसे लेकर अब जगह जगह विवाद शुरू हो गए है। इसे हिंदु भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए हिंदु संगठनों ने विरोध किया है। इस विरोध के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को आमिर खान को सचेत किया है। 

aamir khan bank ads
Image Source: AU Bank Video

आपको बता दे, विज्ञापन एक निजी बैंक का है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं। इसमें आमिर शादी के बाद दुल्हन के गृह प्रवेश करने के उलट घर जमाई के रूप में ससुराल में गृह प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। जिसका अब विरोध होने लगा है। इस ऐड पर सामाजिक भावनाएं आहत करने जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।  

aamir khan au bank ads
Image Source: AU Bank Video

इस क्रम में अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी विज्ञापन पर ऐतराज़ जताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने आमिर खान को धार्मिक भावनाओं को आहत न करने की नसीहत भी दे डाली। उन्होंने कहा कि ऐसे विज्ञापन से भावनाएं आहत होती हैं। उन्हें (आमिर खान) इसकी इजाजत नहीं है। मेरे पास शिकायत आई थी। जब मैंने इस विज्ञापन को देखा तो मुझे भी गलत लगा।

भावनाएं आहात करने का अधिकार किसी को नहीं!

बुधवार को भोपाल में मीडिया से चर्चा में गृहमंत्री मिश्रा ने कहा- मेरे पास शिकायत आई है। इसके बाद निजी बैंक के लिए आमिर खान का यह विज्ञापन मैंने भी देखा है। मेरा आमिर खान से अनुरोध है कि भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर ही विज्ञापन करें।


भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं को लेकर आमिर खान के ऐसे मामले आते रहते हैं। तोड़-मरोड़कर अभिनय करने से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होती हैं। किसी की भी भावना को आहत करने की इजाजत किसी को नहीं है।

विवेक अग्निहोत्री ने भी सुनाई खरी-खरी!

aamir khan
Image Source: Social Media

नरोत्तम मिश्रा के अलावा द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी  इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई है। ऐड को ट्विटर पर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि हम यह समझने में असफल रहे हैं कि आखिर सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं। मुझे लगता है कि एयू बैंक इंडिया को भ्र्ष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए। ये बेवकूफ हिंदुओं का मजाक बनाते हैं, फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं। 

विज्ञापन में यह दिखाया गया!

प्राइवेट बैंक के इस विज्ञापन में आमिर खान और कियारा को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया है। दोनों शादी के बाद अपने घर जा रहे हैं, आमिर, कियारा से कहते हैं, 'ये पहली बार है जब विदाई में दुल्हन रोई नहीं।' विज्ञापन में सामान्य प्रथा से अलग दूल्हा, दुल्हन के घर रहने जाता है, ताकि दुल्हन के बीमार पिता की देखभाल हो जाए। यानी कियारा के बजाय आमिर की विदाई हो रही है। 


ससुर को बीमार देखने के बाद आमिर अपनी पत्नी के साथ रहकर उनका ख्याल रखने का फैसला करते हैं।  इस दौरान रियल लाइफ में जिस तरह दुल्हन घर में पहला कदम रखती है, उसी तरह इस ऐड में आमिर घर में पहला कदम रखकर गृह प्रवेश करते हैं। वहीं सारे मेहमान आमिर का धूमधाम से स्वागत करते हैं। इसके बाद आमिर एक बैंक में नजर आते हैं. यहां वो कहते हैं- ‘सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहें? इसलिए हम बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं।’

यूजर्स के निशाने पर आये आमिर खान!

बस इसे लेकर ही यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं और इससे सामाजिक भावनाओं के आहत होने की बात कह रहे हैं। और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस विज्ञापन के चलते आमिर खान पर निशाना साधा है। कई यूजर्स ने इसे देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है। आप नीचे दिए गए कुछ स्क्रीन शॉट्स देख सकते है। 

aamir khan
Image Source: Social Media
aamir khan
Image Source: Social Media

आपको बता दे, वैसे ये पहली बार नहीं है जब आमिर खान अपने किसी ऐड को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आए हों। इससे पहले भी कई बार आमिर पर लोगों की भावनाओं को आहत करने का इल्जाम लग चुका है। हालांकि अभी तक कियारा आडवाणी और आमिर खान का ट्रोलिंग पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। 

aamir khan
Image Source: Social Media

बता दें कि आमिर खान इससे पहले भी विवादों में रहे हैं। 2016 में धार्मिक असहिष्णुता को लेकर दिए उनके बयान की आलोचना हुई थी। तब आमिर खान ने कहा था कि उनकी एक्स वाइफ किरण राव भारत में असुरक्षित महसूस करती थीं। इसको लेकर ही उनकी कुछ माह पहले रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग की थी।