विवादों के बीच फिल्म "The Kashmir Files" का आमिर खान ने किया समर्थन, जानिए वीडियो में क्या कहा?

 | 
aamir khan the kashmir files

द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से रिलीज हुई है, फिल्म ने सिनमाघरों में तहलका मचा दिया है। बात चाहें कमाई की हो या बधाई की हर तरफ इसका सिक्का चलते नजर आ रहा है। फिल्म की इमोशनल और दमदार स्टोरीलाइन दर्शकों के दिलों पर ऐसा गहरा असर डाल रही है कि हर जगह सिर्फ इसी फिल्म की ही चर्चा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात की। 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। वंही आमिर खान ने दर्शको से फिल्म को लेकर ख़ास अपील कर दी। क्या है पूरा मामला? आइये आपको बताते है। 

आमिर की दर्शकों से खास अपील

आमिर खान हाल ही में RRR फिल्म प्रमोसन में देखे गए। इस दौरान जब उनसे द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल किया गया। आमिर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' देखी है, तो जवाब में उन्होंने कहा, "मैं कश्मीर फाइल्स जरूर देखूंगा। 

aamir khan the kashmir files

आमिर ने कहा, वह हमारे इतिहास का एक ऐसा हिस्सा है, जिससे हमारा दिल दुखा है। जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ वो यकीनन बहुत दुख की बात है और ऐसी एक फिल्म जो बनी है, उस टॉपिक पर वह यकीनन हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए और हर हिंदुस्तानी को यह याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है, तो उस पर क्या बीतती है।


आमिर खान ने आगे कहा- फिल्म की सबसे खूबसूरत बात ये है कि फिल्म ने उन सभी लोगों की भावनाओं को छुआ है, जो इंसानियत में यकीन रखते हैं। आमिर ने कहा- मैं जरूर ये फिल्म देखूंगा और मैं ये देखकर खुश हूं कि फिल्म सक्सेसफुल हो रही है। 

फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस में है जुनून

the kashmir files

आपको बता दे, करीब 12 करोड़ की लागत में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में लगातार 10 से 20% का उछाल देखने को मिल रहा है। बात करे कमाई की तो फिल्म अबतक 114 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुरुआत में जंहा फिल्म की रीलिज 600 स्क्रीन पर हुई थी बह अब बढ़कर 2 हजार कर दी गई।

कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों की तकलीफों और उनके साथ हुए जुल्म पर बेस्ड है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही पॉजिटिव रिव्यूज मिल रहे हैं। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 


कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब आप बताइए आपने द कश्मीर फाइल्स देखी या नहीं?