Aamir Khan Marriage & Divorce story: 2 बार शादियां की…दोनों हिन्दू लड़कियों से, और अब दोनों से तलाक ले लिया

आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के तलाक: की खबर फैन्स के लिए बेहद शॉकिंग है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की दूसरी शादी टूट चुकी है। सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की गई है कि आमिर खान और किरण राव (Kiran Rao) आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं।

आमिर खान ने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने का ऐलान किया है। आमिर खान और किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। आमिर और किरण के तलाक की खबर फैन्स के लिए बेहद शॉकिंग है। आमिर खान और किरण राव का एक बेटे आजाद है।
आमिर खान (Aamir Khan) की पहली शादी (Marriage)

पर्दे के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की निजी जिंदगी बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं दिख रही। आमिर खान ने किरण से पहले रीना दत्ता से शादी की थी। उन्होंने रीना से बिना अपने परिवार को बताए 1986 में गुपचुप शादी कर ली थी। आमिर खान और रीना ने साल 2002 में अपनी 16 साल की शादी को खत्म किया था।
आमिर और रीना एक दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों की बिल्डिंग आमने सामने थी। आमिर की खिड़की से रीना का घर दिखता था। इसलिए एक्टर अपने घर की खिड़की पर ज्यादा समय बिताते थे। आमिर ने रीना को प्रपोज किया था लेकिन रीना ने उनके प्रपोजल को रिजेक्ट कर दिया था।

जब आमिर उम्मीद खो चुके थे तो उन्होंने रीना को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था। तब रीना ने आमिर में इंटरेस्ट दिखाना शुरू किया था। रीना हिंदू और आमिर मुस्लिम थे। लेकिन मजहब कभी भी दोनों के प्यार के बीच में नहीं आया। दोनों ने आमिर खान के 21 साल का होने तक का इंतजार किया था।
जब दोनों ने शादी की तब आमिर 21 साल के और रीना 19 साल की थीं। उन्होंने कोर्ट मैरिज की। इसके बाद घर गए और शादी को सीक्रेट रखा। क्योंकि तक आमिर खान कमाते नहीं थे और रीना पढ़ रही थीं।

आमिर-किरण ने काफी समय तक अपनी शादी को छुपाकर रखा था। कभी रीना के प्यार में दीवाने आमिर ने 16 साल बाद इस रिश्ते से अलग होने का फैसला किया। रीना और आमिर खान के दो बच्चे हैं:- जुनैद और आयरा।
Aamir Khan की दूसरी शादी (Marriage)

बता दें कि आमिर खान और किरण राव की मुलाकात फिल्म लगान के सेट्स पर हुए थे। किरण फिल्म लगान में बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। दोनों को प्यार हुआ और दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी। 2011 में सरोगेसी की मदद से दोनों ने बेटे आजाद का स्वागत किया था।

15 साल की इस शादी में किरण और आमिर ने कई उतार चढ़ाव देखे और कई चीजों का मिलकर सामना किया है। किरण संग आमिर खान का एक बेटा है:- आजाद।
Aamir Khan Marriage & Divorce Story
- Aamir Khan की पहली Marriage- 1986 में।
- Aamir Khan का पहला Divorce- 2002 में।
- Aamir Khan की दूसरी Marriage- 28 दिसंबर 2005 में।
- Aamir Khan का दूसरा Divorce- july 2021 में।
Aamir Khan ने 15 साल बाद लिया Divorce

15 साल बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया है। थोड़ी ही देर बाद उनका साझा बयान भी आ गया। इसमें लिखा था…
“इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक अलग होने के प्लान को शुरू किया था। अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं।”
‘हम दोनों अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम दिल से परवाह करते हैं।
आमिर और किरन ने लोगों से की अपील

“हमारे रिश्ते में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे। धन्यवाद और प्यार, किरण और आमिर।”

56 साल के आमिर की ये दूसरी शादी टूटी है। अपने से 9 साल छोटी किरण राव ने आमिर से 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। इस रिलेशनशिप को लेकर आमिर ने एक बार बताया था कि ‘किरण से उनकी पहली भेंट फिल्म लगान के सेट पर हुई थी। किरण उस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर होती थीं।