इधर आमिर ने पत्नी संग किया तलाक का ऐलान, उधर ट्विटर पर ट्रेंड होने लगी ये खूबसूरत लड़की

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने शादी के करीब 15 साल बाद पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से अलग होने का फैसला कर लिया है। आमिर के फैन्स के लिए यह खबर चौंकाने वाली है। मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली खबर यह है कि आमिर और किरण के तलाक (Aamir Khan Kiran Rao Divorce) के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान की को-स्टार रहीं ऐक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima sana shaikh) ट्रेंड कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के इस फैसले पर मिक्स रिस्पॉन्स दे रहे हैं। कोई आमिर और किरण के इस फैसले की रिस्पेक्ट कर रहा है तो कोई एक्टर को ट्रोल कर रहा है। कुछ तो एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को भी इस मामले में घसीट रहे हैं। वे कमेंट कर रहे हैं कि कहीं दोनों के अलग होने की वजह फातिमा तो नहीं। कई यूजर फातिमा को भी ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल आमिर खान के तलाक की खबर आने के बाद कई लोग इसकी वजह दंगल फेम एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को मान रहे हैं। जिसकी वजह से आमिक, किरण के साथ ही फातिमा भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं।

आमिर खान और फातिमा सना शेख ने फिल्म ‘दंगल’ में एक साथ काम किया था। यह फातिमा की डेब्यू फिल्म थी और इसमें उन्होंने आमिर खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया पर लोग #Fatima से लगातार ट्वीट कर रहे हैं। देखें, कुछ यूजर्स के रिऐक्शंस:
Every 15yr I changed my wife.. My Ist wife reena dutta 15yr 2nd kiran 15yr nd 3rd would be …ny guess #FatimaSanaShaikh pic.twitter.com/mEkq7PcbhA
— Rajesh Merchant(@Rajeshmerchant) July 3, 2021
During that time #FatimaSanaShaikh didn't realize that i am gonna be next target of #amirkhan wife
— sarcastic guy (@TheChandler007) July 3, 2021pic.twitter.com/hSjsAaCYDp
Mere speculation of this affair by social police, #AamirKhan and #FatimaSanaShaikh aren't officially a couple.
— Punologist
But, people started defaming both
Aren't we living in morally dead society. pic.twitter.com/JcBYlrJ6j1(@Punology1) July 3, 2021

आमिर और फातिमा साथ में फिल्म दंगल और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम किया है। दंगल के जरिए फातिमा ने बतौर लीड रोल अपने करियर की शुरुआत की थी।

बता दें कि फातिमा ने वैसे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी। चाची 420 में कमल हासन की बेटी के किरदार से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। वहीं वन टू का फोर में वह शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं।