भारत की शान लद्दाख में क्या गंद मचा आये आमिर खान? जो लोग आगबबूला हो खरीखोटी सुनाने लगे

पिछले काफी दिनों से अभिनेता आमिर खान सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले पत्नी के साथ तलाक की घोसणा और लाल सिंह चड्डा फिल्म शूटिंग को लेकर एक और नया विवाद खड़ा सुरु हो गया है। जिसके बाद लोग आग बबूला हो गए और आमिर खान को खरी खोटी सुनाने लग गए। क्या है पूरा माजरा आइये आपको विस्तार से समझाते है।
अब आमिर अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है। जिसे लेकर वहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि फिल्म की टीम लद्दाख में प्रदूषण फैला रही है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, पहले आप बो देख लीजिये:-
This is the gift Bollywood star Amir Khan's upcoming movie Lal Singh Chada has left for the villagers of Wakha in Ladakh.
— Jigmat Ladakhi
Amir Khan himself talks big about environmental cleanliness at Satyamev Jayate but this is what happens when it comes to himself. pic.twitter.com/exCE3bGHyB(@nontsay) July 8, 2021
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में लद्दाख के वाखा गांव का नजारा दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि ये गांव बुरी तरह से प्रदूषित किया गया है। वीडियो में गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण, प्लास्टिक की बॉटलें, कचरा और अन्य सामान इधर- उधर फेंका गया है।
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है:-
‘यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए। आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।’
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
Rang de basanti came in 2006 and after that movie our Nahargarh Wildlife Sanctuary is like a dump yard for bear bottles. Our team gathered 3 tons broken bottles from 2 areas of the sanctuary.#NahargarhMatters pic.twitter.com/mFfnBAsyR7
— Joy Gardner (@gardnerjoy) July 10, 2021
Arey waha theke daar gaye desh ke
— Kattar Hindu
Aamir khan asaan target hai to jo chahe bol do haina
Satyamev Jayate me to lakho achi cheeze dikahai tune promote kiya ajtak
Bss gyan dene agya yaha(@Thedeshbhakt123) July 13, 2021
Yes!!! And they are already done shooting at that part of the land leaving the garbages behind.They have already moved to the next set which is almost half mile away.
— Mutop Lhamo (@MutopLhamo) July 9, 2021
So I guess they are not cleaning.
Film budget in crores and didn't even bother to clean the place before pack up
Definitely not justifying the litter, but when one talks about the cons one must also see the bright side.This shooting has provided employment to hundreds of locals from truck drivers, cooks, can drivers, hotel staffs, shop keepers and so on. #stoptroll #LalSinghChaddha
— Ruth Hmar (@ruth_hmar) July 10, 2021
What a shameless man he is. Who is the director of this film.
— Prashant (@Prashan14017962) July 9, 2021
I am not sure about the authenticity of this video… but I am believing it is true. However, I completely agree with your statement "When it comes to himself".
— Nikhil Bhope (@imbhope) July 13, 2021
He says he respects religion, law and society, but he is seen breaking often.
Why is a Jihadi allowed to shoot in Ladakh
— SwayamTiwariजय श्री राम
(@SwayamTewari) July 9, 2021
@jtnladakh must take action on aamir khan and his production for doing so.
— Ramya#Bhakt (@DelightfulVisi1) July 9, 2021
कई यूजर्स आमिर खान और फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा कि सत्यमेव जयते शो पर बड़ी-बड़ी बाते करते हैं लेकिन जब खुद करने की बारी आती है तो ऐसा ही होता है। जिस तरह से शूटिंग के बाद कचरा फैला है उसको लेकर लोग आमिर खान की टीम पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
आमिर खान की टीम ने दी सफाई
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 13, 2021
आमिर खान प्रोडक्शंस ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि लाल सिंह चड्ढा शूटिंग टीम ने लद्दाख में एक शूटिंग लोकेशन को प्रदूषित किया और उस जगह को गंदा छोड़ दिया। आमिर खान की टीम ने लोकेशन को गंदा छोड़ने के आरोपों से इनकार करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है।