फैंस के निधन पर उसके घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि, सुपरस्टार सूर्या उठायेंगे अब फैमिली की जिम्मेदारी!

 | 
actor surya

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।  उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने फेवरेट एक्टर के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वंही एक्टर भी अपने फैंस से कनेक्ट होने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। हाल ही में इसका एक जीता जागता उदहारण भी देखने को मिला, जब अपने फैंस के निधन की सुचना पर सूर्या उसके घर गए श्रद्धांजलि देने। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है। 

फैन के निधन पर उनके घर पहुंचे सूर्या!

surya
Image Source: Social Media

भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, दरअसल सूर्या के जिस फैन का निधन हुआ है उनका नाम जगदीश था। वो नामक्कल में सूर्या के फैन क्लब का सेक्रेटरी था। जगदीश का निधन एक सड़क हादसे में होना बताया जा रहा है। वंही सूर्या को जैसे ही खबर मिली की उनके एक फैन का निधन हो गया है, एक्टर फौरन उस फैन के घर उसे श्रद्धांजलि देने पहुंच गए। साथ ही उसकी फैमिली को फाइनेंशियल हेल्प का भी वादा किया।

एक्टर ने फैमिली की ली पूरी जिम्मेदारी!

Surya
Image Source: ABP News

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपर स्टार सूर्या ने अपने फैंस के प्रति स्नेह दिखाते हुए उसके पुरे परिवार की जिम्मेदारी उठाने का फैसला भी लिया। साथ ही एक्टर ने फैन की फैमिली को वादा भी किया कि वो उनकी सारी जरूरतों का ध्यान रखेंगे। इतना ही नहीं खबर तो यहां तक आ रही है कि सूर्या ने जगदीश की पत्नी को नौकरी दिलाने और उनकी बच्ची की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा भी दिया है। 

माला पहनाते वायरल हुई सूर्या की फोटो!

surya
Image Source: Social Media

फैन के घर सूर्या की विजिट की खबर ट्विटर पर एक फैन पेज पर शेयर की गई है। जिसमें एक्टर अपने फैन के पोर्ट्रेट के सामने खड़े होकर उसे श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वंही जगदीश की तस्वीर पर माला पहनाते हुए सूर्या की फोटो की जमकर तारीफ हो रही है। लोगो का कहना है कि कम ही सितारे ऐसे होते हैं जो अपने फैन के लिए इस तरह से खड़े होते हैं। 

सूर्या का वर्कफ़्रंट!

Surya
Image Source: ABP News

सूर्या को आखिरी बार तमिल फिल्म एथरक्कुम थुनिंधवन में देखा गया था। वह मौजूदा समय में फिल्ममेकर बाला की अनाम फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। दोनों दो दशकों के बाद इस प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं। वंही सूर्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी प्रोड्यूसर के तौर पर कदम रखने जा रहे हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी 2डी एंटरटेनमेंट के जरिए अपनी फिल्म 'सोरारई पोटरु' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल में नजर आएंगे।