VIDEO: देशी सुपरहीरो 'शक्तिमान' का टीजर रिलीज, पहली झलक देख 90s के बच्चे बोले- "Welcome Back Shaktiman"

देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) को हम सबने बचपन में खूब देखा और प्यार दिया। लेकिन अब इसी देशी सुपरहीरो को बड़े परदे पर देखने का समय आ गया है। बचपन का प्यार अब जवानी में पूरा होगा, अब हमारा सुपरहीरो भी हॉलीवुड फिल्मो की तरह दुश्मनो से लड़ता दिखाई देगा। अब ऐसा कब होगा? और कैसे होगा? चलिए हम आपको बतलाते है।
'शक्तिमान' (Shaktimaan) का टीजर हुआ रिलीज
देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) को बड़े पर्दे पर देखना का भारतीय दर्शक बीते कई सालों से इंतजार कर रहे हैं। अब गुरुवार को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स ने फैन्स के सात एक खुशखबरी शेयर की है। दरअसल, अपने वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट से उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आयकॉनिक फिल्म 'शक्तिमान' की घोषणा की है। सिल्वर स्क्रीन्स पर एक बार फिर 'शक्तिमान' नजर आने वाले हैं।
बीते कुछ वक्त में शक्तिमान फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आईं, लेकिन पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया, लेकिन फैन्स को सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स (Sony Pictures International Productions) ने एक बड़ा तोहफा दिया है। शक्तिमान की फिल्म बन रही है और इसका एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है।
BIG ANNOUNCEMENT: SONY PICTURES TO BRING THE ICONIC 'SHAKTIMAAN' TO THE BIG SCREEN...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2022
⭐ This time, #Shaktimaan will be made for *cinemas*.
⭐ Will be a trilogy.
⭐ One of #India’s major superstars will enact the title role.
⭐ A top name will direct. pic.twitter.com/ood6KvghPM
प्रोमो को देखकर ये साफ समझ आ रहा है कि मुकेश खन्ना स्टारर शक्तिमान टीवी शो की तरह ही इस फिल्म में भी शक्तिमान एक पत्रकार के किरदार में नजर आएगा। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में इंडिया के सुपरस्टार नजर आएंगे।
स्टूडियो ने ब्रूइंग शॉट्स प्राइवेट लिमिटेड और मुकेश खन्ना भीष्म इंटरनेशनल संग हाथ मिलाया है। ट्रायोलॉजी के रूप में इस मैजिक को रीक्रिएट करने का मौका मिल रहा है। इंडिया में फिल्म स्टूडियो इसके प्रोडक्शन का काम तेजी से बढ़ा रहा है। मलयालम, तेलुगू और तमिल के अलावा यह हिंदी में रिलीज होगी।
शक्तिमान को मिलेगा बड़े डायरेक्टर का साथ
टीजर में 'शक्तिमान' का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन इसकी झलक जरूर नजर आ रही है। इसमें देखा जा सकता है कि एक उल्कापिंड धरती की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद दुनिया को बचाने के लिए 'शक्तिमान' फिर से पहुंच जाता है। यहां उनकी ड्रेस, चश्मा और कैमरा देखा जा सकता है।
इस फिल्म को कई बड़े फिल्ममेकर्स मिलकर बनाएंगे। इंडियन सुपरहीरो स्पेस में पहली बार ऐसा होगा जब सिनेमा की दुनिया में इस फिल्म में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।
मुकेश खन्ना ने घर घर पहुंचाया था शक्तिमान
याद दिला दें कि दूरदर्शन पर साल 1997 से 2000 तक के बीच शक्तिमान का प्रसारण हुआ था। शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना निभाते दिखे थे। आज भी 'शक्तिमान' भारत का सबसे आयकॉनिक सुपरहीरो ब्रांड बना हुआ है। 90 के दशक में जब यह सीरियल शुरू हुआ तो इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि हर किसी की जुबान पर सिर्फ 'शक्तिमान' का ही नाम रहता था।
वहीं शो में मुकेश खन्ना, पंडित विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री जी का भी किरदार निभाते थे, जो एक पत्रकार था। इसके साथ ही शो में वैष्णव महंत, ने गीता विश्वास का किरदार और सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश का किरदार निभाया था। बच्चे इसपर आने वाली फिल्म की घोषणा को लेकर काफी उत्साहित हो उठे हैं। बड़े पर्दे पर इसकी कहानी किस तरह दिखाई जाती है, अब यह तो वक्त ही बताएगा।