पंचायत 2: 'नेशनल क्रश' बन गई प्रधान की खूबसूरत बेटी रिंकी, जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस?

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज पंचायत अपने दूसरे सीजन के साथ दोबारा दर्शकों के लिए आ चुकी है। लेकिन पिछले सीजन में जहां पंचायत छूटा था, वहां एक नए कैरेक्टर ने दस्तक दी थी। यह कैरेक्टर और कोई नहीं रिंकी थी, रिंकी यानी की प्रधानजी की बेटी। पंचायत का दूसरा सीजन यहीं से शुरू होने वाला है। लेकिन फैन्स के दिलोदिमाग पर इस रिंकी का जबरदस्त क्रेज है। तो आइये जानते हैं यह रिंकी कौन है?
'नेशनल क्रश' बन गई प्रधान की खूबसूरत बेटी रिंकी!
आपको बता दे, पंचायत सीरीज में रिंकी का रोल करने बाली अभिनेत्री का नाम सान्विका है। जो कई मशहूर प्रोजेक्टस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। पहले सीजन में सान्विका की एक झलक दिखाई गई थी, लेकिन पंचायत 2 में रिंकी ने जबरदस्त रोल निभाया। जिसका असर ये हुआ कि रिंकी दर्शकों के दिलों-दिमाग पर इस कदर छा गई है कि कई लोगों ने उसे 'नेशनल क्रश' घोषित कर दिया है।

पंचायत के दूसरे सीजन में रिंकी को अच्छा खासा स्पेस दिया गया है और सचिव से उनकी मुलाकातों का दौर भी बढ़ा है। ऐसे में इस जोड़ी के भी कई दीवाने बन गए हैं। रिंकी के किरदार में सान्विका ने कमाल कर दिखाया है। रिंकी अब फैंस की फेवरेट बन गई है। इस रिस्पॉन्स से रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सान्विका बेहद खुश हैं।
पंचायत की 'रिंकी' की Rocking स्टोरी!
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सान्विका की रियल लाइफ के बारे में बात करें तो वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। सान्विका के मुताबिक, वह पढ़ाई खत्म करने के बाद क्या करें इसे लेकर कंफ्यूज थीं। लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें टिपिकल 9 टू 5 जॉब नहीं करनी है।

तभी उनकी एक दोस्त जो मुंबई इंडस्ट्री का हिस्सा है, उसने बुला लिया। लेकिन घर से निकलना बो भी एक्टिंग के लिए बेहद मुश्किल था। ऐसे में सान्विका ने घर बालो से झूठ बोला कि बह बेंगलुरु जा रही है जॉब करने, लेकिन पहुँच गई मुंबई। मुंबई में घर मिलना, सारी चीजें मैनेज करना बहुत मुश्किल था, लेकिन ये एक मजेदार सफर था।
एक्टिंग करियर कैसे शुरू हुआ?
सान्विका ने अपने वेब सीरीज पंचायत में अपने काम के एक्सपीरियंस को खूबसूरत बताया है। उनका कहना है कि उन्हें इसे शो को करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिला। पहले मैंने सोचा नहीं था कि ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा। पहले सीजन में मेरा बहुत छोटा पार्ट था, लेकिन जैसा लोगों का रिस्पॉन्स मिल रहा है मैं उससे बहुत खुश हूं।

उन्होंने डायरेक्टर दीपक कुमार की भी तारीफ की है। सान्विका ने बताया कि डायरेक्टर दीपक को उनपर काफी भरोसा था। जबकि वह अपने काम को लेकर श्योर नहीं थीं। उनकी वजह से ही रिंकी का किरदार इतना निखर कर आ सका है। मैं उनकी बहुत शुक्रगुजार हूं।
पेरेंट्स का क्या रिएक्शन था?


जब आप डायरेक्ट कहते हैं कि मुंबई जाना है तो पेरेंट्स इजाजत नहीं देते। और जब बहुत स्ट्रगल के बाद कुछ नहीं मिलता है तो आप निराश हो जाते हैं। इस बीच जब घर से फोन पर पूछा जाता था कि बेटा कुछ काम मिला क्या तो कोई जवाब नहीं होता था। एक काम से दूसरे काम का जो इंतजार होता है वो बहुत फ्रस्ट्रेटिंग होता है। पहले सीजन में जब मैं शूट कर रही थी तो वो खुश थे, लेकिन बहुत खुश नहीं थे, क्योंकि हर पेरेंट्स चाहते हैं कि पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक बस उनके बच्चे दिखें। अब जब दूसरा सीजन देख रहे हैं तो बहुत खुश हैं।
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है रिंकी!
आपको बता दे, सानविका की इंस्टाग्राम पर कई फोटो हैं और फैन्स उन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। उनके रिंकी के किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वैसे इंस्टाग्राम पर सान्विका ने पंचायत 2 का BTS वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने बर्थडे की पार्टी वाले सीन की शूटिंग का नजारा दिखाया है।

रिंकी बेहद खूबसूरत है और 'पंचायत 2' में गांव की छोरी के रोल में वो दर्शकों का दिल जीत रही हैं। सानविका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिख जाती हैं। सानविका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं और कई खूबसूरत फोटोशूट भी करवाती नजर आ चुकी हैं।