राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक... कल रात से नहीं आया होश, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया!

 | 
raju shrivastav

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिल्ली एम्स के ICU में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉमेडियन को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। जिस बात की पुष्टि कॉमेडियन के PRO गर्वित नारंग और बेटी ने भी की है कि राज की हालत नाजुक बनी हुई है। 

बता दें कि बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग अफरा-तफरी में उन्हें दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की थी।

राजू के PRO गर्वित नारंग ने क्या कहा?

राजू के PRO गर्वित नारंग ने कहा, ' बुधवार शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। उसमें हरकत नहीं है। अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है। राजू के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।' वहीं गर्वित ने बताया कि राजू के छोटे भाई काजू का भी AIIMS में इलाज चल रहा है।

राजू राजू श्रीवास्तव की बेटी ने क्या बताया?

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में राजू की बेटी अंतरा ने बताया कि ''वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं। उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है। पूरी मेडिकल टीम उनके बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है। हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे। इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं।''

आपको बता दे, वहीं AIIMS में उनकी देख-रेख में जुटे डॉक्टर्स की टीम के मुताबिक, स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर पर स्थिर है। धीरे-धीरे दवाओं का असर हो रहा है। जिम में बेहोश होने के बाद से AIIMS में भी उनको होश नहीं आया है। दवाओं के साथ राजू श्रीवास्तव के लिये दुआएं भी की जा रही हैं। 

एम्स में भर्ती भाई को नहीं दी गई जानकारी!

आपको बता दे, राजू के भाई काजू श्रीवास्तव को भी एम्स में एडमिट कराया गया है। कान के नीचे गांठ का ऑपरेशन किया गया है। बीते 3 दिनों से वे एम्स में एडमिट हैं, लेकिन राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

राजू का इलाज एम्स में ही सेकेंड फ्लोर स्थित कार्डियक यूनिट के ICU में चल रहा है। वहीं काजू का थर्ड फ्लोर पर इलाज चल रहा है। परिवार के 2 बेटों के हॉस्पिटल में एडमिट होने से पूरे परिवार में उदासी का माहौल छाया हुआ है।

कब और कैसे बिगड़ी राजू श्रीवास्तव की तबीयत?

राजू श्रीवास्तव होटल की जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी हुई है, जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि राजू की हालत फिलहाल नाजुक है, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। 

राजू के करीबी मकबूल निसार ने बताया कि राजू श्रीवास्तव पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। राजू ने 2014 में BJP जॉइन की थी। 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज लाइन अप हैं।

CM योगी ने मदद का दिया आश्वासन!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर राजू श्रीवास्तव की पत्नी से बात की। उन्होंने कॉमेडियन की सेहत का हालचाल लिया। सिर्फ इतना ही नहीं, सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव की फैमिली को इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। सीएम योगी ने राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को राजू श्रीवास्तव के परिवार को हर संभव मदद देने के निर्देश भी दिए हैं। 

फैंस कर रहे सलामती की दुआ!

आपको बता दे, जब से राजू अस्पताल में भर्ती हुए है, आम जनता और उनके प्रशंशक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है। हर दिल अजीज राजू श्रीवास्तव  का यूँ अस्पताल में भर्ती हो जाना डराता है, क्यूंकि राजू काफी फिटनेस फ्रीक है फिर अचानक उनकी तबियत बिगड़ जाना फैंस को निरास कर गया। सोशल मीडिया पर लोग राजू के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करते देखे जा सकते है।