कपिल शर्मा पर अनुपम खेर का बड़ा खुलासा, 'द कश्मीर फाइल्स' प्रमोसन को लेकर बताया पूरा सच!

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। क्यूंकि 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में आरोप लगाया था कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' पर 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम को बुलाने से इनकार कर दिया है। इसके बाद, सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के बारे में बुराई होना सुरु हो गई थी। साथ ही सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के बहिष्कार करने की अपील होना शुरू हो गई थी।
कपिल को भी लोग खरी खोटी सुनाने लगे थे मगर कपिल शर्मा ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था, हां एक ट्वीट करके जरूर कहा कि एकतरफा कहानी पर विश्वास नहीं करने की अपील की।
अनुपम खेर ने बताया पूरा सच
अब इस मामले पर शो के एक्टर अनुपम खेर ने सच बता दिया है जिसके बाद कपिल शर्मा ने चैन की सांस ली है। कपिल ने अनुपम खेर को सच बताने के लिए शुक्रिया भी कह दिया है। आपको बता दे, अनुपम खेर ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया था जहां पर अनुपम खेर ने सच्चाई बताई है।
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022
जब अनुपम खेर से एंकर ने पूछा कि कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है। इसमें इतना गहरा मुद्दा डिसकस किया जा सकता है? इस पर अनुपम खेर ने सच्चाई बताते हुए कहा कि मुझे कहना होगा कि कपिल की तरफ मेरे पास फोन आया था।
साक्षात्कार के दौरान अनुपम कहते हैं कि वह 'द कपिल शर्मा' शो पर अपनी फिल्म का प्रचार नहीं करना चाहते थे क्योंकि यह एक गंभीर फिल्म है और द कपिल शर्मा शो एक कॉमेडी शो है। अनुपम खेर ने कहा कि मैंने अपने मैनेजर से कहा कि ये फिल्म बहुत सीरियस है। इसके लिए मैं शो में नहीं जा सकता हूं। मैं इस शो में पर इसलिए नहीं गया क्योंकि ये एक फनी शो है।
कपिल शर्मा ने कहा शुक्रिया
कपिल ने ट्विटर पर अनुपम का इंटरव्यू क्लिप साझा किया और लिखा, "मेरे खिलाफ सभी झूठे आरोपों को स्पष्ट करने के लिए धन्यवाद पाजी (अनुपम खेर)। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहें, मुस्कुराते रहे।"
Thank you paji @AnupamPKher for clarifying all the false allegations against me ❤️🙏 और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी 😃 खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये 🙏 #thekapilsharmashow #Isupportmyself 🤗 pic.twitter.com/hMxiIy9W8x
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022
आपको बता दें विवेक अग्निहोत्री को उनके एक फैन ने कहा था कि वह उन्हें द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए द कपिल शर्मा शो में जाना चाहिए। तब विवेक ने कहा था कि शो में उन्हें आने के लिए मना कर दिया गया है।