'ये चालान कटवाएगा और फिर मुझसे ही भरवाएगा', सोनू सूद ने फैन को दिया मजेदार जवाब!

 | 
Sonu Sood

एक्टर सोनू सूद, बैसे तो बॉलीवुड के एक्शन हीरो है, लेकिन भारत समेत पूरी दुनिया उन्हें गरीबो का मसीहा कहकर बुलाती है। क्यूंकि महामारी के दौरान उन्होंने जिस तरह लोगो की मदद की, उसने देश की जनता का दिल जीत लिया। इसके बाद तो लगातार सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए रहे, किसी ने उनके नाम पर रेस्टोरेंट खोला, तो किसी ने दुकान, किसी ने जिम का नाम सोनू सूद रख दिया तो किसी ने रेडी पर लगा दी सोनू सूद की फोटो।

Sonu Sood

उन्हीं में कुछ फैन अपना प्यार दिखाने के लिए कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं कि सोनू भी हैरान रह जाते हैं। इसी प्रकार हाल ही में एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। और एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। क्या है पूरा माजरा? आइये आपको बताते है। 

'ये चालान कटवाएगा और फिर मुझसे ही भरवाएगा'

सोनू सूद अपनी दरियादिली के साथ-साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी काफी फेमस हैं। हाल ही में इसके एक बानगी ट्विटर पर देखने को मिली। जंहा उन्होंने अपने फैन के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- ‘यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझसे ही भरवाएगा। एक्टर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। यूजर्स लगातार उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 


दरअसल, सोनू सूद ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है, वह एक फोटो है। फोटो में एक लड़के को बाइक के पीछे लगी नंबर-प्लेट के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।  बाइक के नंबर-प्लेट पर नंबर की जगह सोनू सूद के स्केच के साथ इंग्लिश में  ‘द रियल हीरो सोनू सूद सर’ लिख हुआ दिख रहा है। 

लड़के ने ये फोटो एक्टर को टैग किया है, जिस पर सोनू सूद ने मजेदार रिप्लाई किया है। उन्होंने इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह पक्का चालान कटवाएगा और बाद में मुझसे ही भरवाएगा।'

Sonu Sood

सोनू के रिप्लाई करने के बाद यूजर्स भी उनके मजे लेते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हाालांकि लड़के की इस कारनामें को यूजर्स अवैध बता रहे हैं। 

फैंस रिएक्शन!

Sonu Sood

एक यूजर्स ने लिखा है- ”हां ये ठीक है लेकिन अवैध है। सोनू सूद दिल में होना चाहिए..” एक दूसरे ने लिखा – ”सब ठीक है ,भाई लेकिन भावनाओं में मत बहो नहीं तो नप जाओगे”, एक चौथे ने लिखा – ”भाई तेरा चालान कटना तय ” पांचवे यूजर ने लिखा कि नहीं सर आप देश मसीहा और मसीहा का कोई चालान नहीं काट सकता है। 

हिंदी मूवी को लेकर सोनू सूद का बयान!

बता दें कि किच्चा सुदीप और अजय देवगन के हिंदी भाषा पर छिड़े विवाद पर भी सोनू ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हिंदी को सिर्फ राष्ट्रभाषा कहा जा सकता है। भारत की एक ही भाषा है वह है एंटरटेनमेंट।

Sonu sood

सोनू सूद जल्द ही साउथ की फिल्म आचार्य में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में चिरंजीवी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में राम चरण भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा सोनू रोडीज में भी नजर आ रहे है।