आमिर खान भूल गए अपना वादा? तंगहाली में बुनकर दोस्त की पत्नी...साड़ी-बीड़ी बनाकर 3 बच्चों को पाल रही!

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मूवी '3 Idiots' तो आपको याद होगी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ कुछ ऐसा, जिसके चलते मध्य प्रदेश के चंदेरी शहर के पास के एक छोटे से गांव प्राणपुर में रहने वाला कमलेश कोरी का परिवार रातों-रात स्टार बन गया था। क्यूंकि अभिनेता आमिर खान ने उन्हें सोने की अंगूठी गिफ्ट देकर अपना दोस्त बना लिया था।
अंगूठी देकर किया था मदद का वादा!
आमिर ने अपने दोस्त को निशानी के तौर पर एक अंगूठी दी थी। उनके घर खाना भी खाया था। फोन नंबर देकर कहा था, 'जब भी जरूरत हो, इस दोस्त को याद करना।' इसे वाकये को 12 साल हो गए, लेकिन इस परिवार को कोई मदद नहीं आई।

आज कमलेश कोरी के परिवार के खाने के भी लाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि आमिर ने उनकी मदद करने का वादा किया था, लेकिन 12 साल हो गए आमिर ने उनकी सुधि नहीं ली। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
आमिर ने जिसके घर खाना खाया, उसके यहां रोटी के लाले!
बात साल 2009 की है जब आमिर खान करीना कपूर के साथ गोबर-मिट्टी से बने कोरी के घर अचानक पहुंचे थे। दोनों ने यहां 5 घंटे बिताए थे। परिवार के साथ कमला बाई और बेटी रामवती के हाथों का बना खाना खाया था। चरखे से साड़ी भी बनाने की कोशिश की थी। आमिर खान ने यहां बुनकर को दोस्त बनाया था।

यही नहीं आमिर-करीना ने कोरी के परिवार के घर घंटों बिताए और 3-3 हजार रुपए की कीमत की दो साड़ियां खरीदीं और उनके लिए 25-25 हजार रुपए अदा किए और उनमें से एक साड़ी को करीना को गिफ्ट कर दिया।
कोरी की माली हालत देखकर आमिर ने कोरी से वादा किया कि:- 'जब भी जरूरत हो, इस दोस्त को याद करना।'
आज इस बात को पूरे 12 साल हो गए, लेकिन आमिर खान ने कोरी के परिवार से किया हुआ वादा आज तक पूरा नहीं किया। आलम ये है कि कोरी का परिवार आज दाने-दाने को मोहताज है और बीड़ी और साड़ी बनाकर अपना पेट पाल रहा है। क्यूंकि कोरोना की दूसरी लहर में कमलेश ने दुनिया छोड़ दी।

जिसकी बजह से आमिर खान के दोस्त की पत्नी बीड़ी बनाकर तो कभी साड़ी बनाकर अपने परिवार का पेट पाल रही हैं। यहां झोपड़ी में कमलेश की पत्नी 50 साल की कमला बाई अपने 9 साल के बेटे आशीष, 12 साल की बेटी करिश्मा और 21 साल की संतोषी के साथ रहती हैं। संतोषी मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

एक बेटी रामवती की शादी हो चुकी है। कमलेश के जाने के बाद आर्थिक तंगी की वजह से आशीष और करिश्मा स्कूल छोड़ चुके हैं। कोरी की पत्नी कमला ने मीडिया को बताया कि:-
"पति के मरने के बाद उनका परिवार दाने दाने को मोहताज है और बीड़ी बनाकर अपना पेट पाल रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों की स्कूल की फीस भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है, इसी बच्चे से बच्चों का स्कूल भी छूट गया है। कमलेश के मरने के बाद हम वाकई में आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। मैं साड़ी भी नहीं बुन सकती। इसलिए रोजी-रोटी के लिए बीड़ी बनाती हूं।"
आमिर को जब भी कॉल किया, नंबर कनेक्ट नहीं हुआ
कमला का कहना है कि आमिर ने अपना मोबाइल नंबर दिया था। कहा था कि जब कभी जरूरत हो, इस दोस्त को याद करना। पति एक बार मुंबई जाकर मिले। इसके बाद जब भी कॉल किया, नंबर नहीं लगा। उनके गुजरने के बाद भी कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कमला कहती है कि:
"तब आमिर के बुलावे पर कमलेश मुंबई गए थे. वहां उन्होंने दो लाख की आर्थिक मदद भी की थी। उन्होंने चंदेरी के बुनकरों के लिए मुंबई में एक शोरूम खोलने का भी कहा था, जिससे हम अपनी मेहनत को अच्छे दाम पर बेच पाएं।"

आर्थिक तंगी से बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं
कमलेश के परिवार को रोटी के लाले पड़े हुए हैं। गांव की झोपड़ी में कमलेश की पत्नी कमलेश की मौत के बाद आर्थिक तंगी की वजह से आशीष और करिश्मा स्कूल छोड़ चुके हैं। अब बह परिवार के काम में मदद कर हाँथ बंटाते है।

कमला ने उस रात को याद करते हुए कहा कि आमिर ने मदद का भरोसा दिलाया था। आमिर यदि दोस्ती के नाते कुछ मदद कर दें तो बच्चों की पढ़ाई के साथ बेटी का इलाज करवा पाऊंगी।
आमिर की अंगूठी संभालकर रखी है

कोरोना की दूसरी लहर में समय पर इलाज न मिलने के कारण कोरी भी इस दुनिया को अलविदा कह गए। बच्चों की स्कूल की फीस भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है, इसी बच्चे से बच्चों का स्कूल भी छूट गया है। कमला ने कहा, 'आमिर खान ने उनके पति को एक सोने की अंगूठी दी थी, और उस पर AK लिखा हुआ था। मेरे पास आज भी वो अंगूठी सुरक्षित रखी है। क्यूंकि बह दोस्ती की एक निशानी है।