"The Kashmir Files" के कौन-कौन से 7 सीन काटे गए? जिसके बाद रिलीज हो सकी फिल्म!

‘द कश्मीर फाइल्स’ जब से रिलीज़ हुई है, तब से अलग-अलग वजहों से चर्चा में बनी हुई है। कभी कमाई को लेकर तो कभी अपने ऊपर उठ रहे सवालो को लेकर। सिर्फ फिल्मी गलियारों में ही नहीं बल्कि सियासी हलकों में भी इस फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें की जा रही हैं। इन्ही में से एक है सेंसर बोर्ड पर उठा सवाल।

कुछ लोगों का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को CBFC ने बिना किसी कट के पास कर दिया। यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म से किसी सीन को काटने को नहीं कहा, बस A सर्टिफिकेट देकर छोड़ दिया। तृणमूल कांग्रेस के नैशनल स्पोक्सपर्सन संकेत गोखले का ट्वीट भी वायरल हो चुका है। इसमें उन्होंने लिखा था कि फिल्म में एक भी कट नहीं हैं। साथ ही यह भी हाईलाइट किया था कि विवेक अग्निहोत्री सेंसर बोर्ड में हैं।
Looking through Censor Board/CBFC files, one thing stood out glaringly:
— Saket Gokhale 🇺🇦 (@SaketGokhale) March 19, 2022
Movie #KashmirFiles was granted a CBFC/Censor certificate WITHOUT A SINGLE CUT.
This is unprecedented.
But then here's the catch:
Vivek Agnihotri, who made the film, is on the board of CBFC. pic.twitter.com/Pa7BSJETOr
हालांकि विवेक अग्निहोत्री इस ट्वीट का जवाब दे चुके हैं। फिर भी लोगों के बीच चर्चा है कि क्या फिल्म में कोई सीन कट नहीं हुआ? या फिर काटे भी गए हैं तो वे कौन से सीन थे? तो आइये जानते है।
'द कश्मीर फाइल्स' के कौन से 7 सीन काटे गए?
हिंदुस्तान की खबर अनुसार, यह बात पहले ही खबरों में आ चुकी है कि द कश्मीर फाइल्स को A सर्टिफिकेट दिया गया है साथ ही इसमें छोटे-मोटे 7 कट हैं। यानी मेकर्स को फिल्म से सात सीन डिलीट करने पड़े या उनमें बदलाव करना पड़ा। वो सात सीन कौन से हैं, वो नीचे पढ़िए:-
- एक सीन में भारत का झंडा जमीन पर गिरता दिखाई देता है. उसे फिल्म से काटना पड़ा।
- टेररिस्ट लीडर बिट्टा के घर की दीवार पर भारत के एक पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर लटकी थी. उसे फिल्म से हटाना पड़ा।
- फिल्म में कई जगहों पर Zee tv का लोगो दिखाई देता है, उसे हटवाया गया।
- यूनिवर्सिटी वाले सीन्स में कुछ पोस्टर दिखाई देते हैं, जिन पर Rape शब्द लिखा हुआ है। यूनिवर्सिटी के फ्लोर पर भी ये शब्द कई सीन्स में था। हर जगह उसे ब्लर करवाया गया।
- फिल्म में दिखाई गई यूनिवर्सिटी को JNU नाम से बुलाया गया था, उसका नाम बदलकर ANU करवाया गया।
- फिल्म में एक जगह Disco CM लिखा आता है, उसे हटवाया गया।
- फिल्म में हर उस जगह से ‘पंडित’ और ‘हिंदू’ शब्द हटवाया गया, जहां गालियों के साथ उनका इस्तेमाल किया गया था।
संकेत गोखले के जवाब में विवेक अग्होत्री ने ट्वीट किया था कि झूठी बातें न फैलाएं। इससे पहले विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने शुरुआत में कट्स की लंबी लिस्ट पकड़ाई थी। हालांकि उन्हें इसके लिए झगड़ना पड़ा।

उदाहरण के तौर पर कमिटी को इस्लामिक टेररिस्ट शब्द पर आपत्ति थी। करीब 24 कट्स बताए गए थे। हालांककि मैंने उनसे बहस की और डॉक्यूमेंट्स के सबूत दिखाए। विवेक ने बताया था कि सीबीएफसी के सदस्यों को समझाने में करीब 2 महीने लग गए थे।
Please stop spreading fake news, like always. Take a little break. At least to respect the dead. https://t.co/hZflsTUbOk pic.twitter.com/yvOKhGieDX
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 20, 2022
इन सातों बदलावों के बाद फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया। एडल्ट सर्टिफिकेट का मतलब इस फिल्म को सिर्फ वही लोग देख सकते हैं, जिनकी उम्र 18 बरस या उससे ज़्यादा हो। ये फिल्म रिलीज़ हुई 11 मार्च, 2022 को। इस फिल्म को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं।
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अबतक कितना कमाया?

जहां तक कमाई का सवाल है, तो ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाते जा रही है। पहले फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई और अब 200 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। बीते सोमवार तक इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 179.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इन सबके साथ फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और छप्परफाड़ कमाई करते जा रही है।